oneplus nard 4 :
oneplus का यह स्मार्टफ़ोन देखने में बहुत ही बेहतर प्रतीत हो रहा है और साथ ही फीचर के मामले में भी काफी तगड़ा है इसमें बेहतर क्वालिटी के फीचर का इस्तेमाल किया गया है oneplus में इस प्रिमियम स्मार्टफ़ोन का शुरूआती कीमत 29,999 रूपए तय किया है और इसमें 5500 mah बैटरी के साथ 100w का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है
कैमरा
वनप्लस नॉर्ड 4 में 50 मेगापिक्सल sony LYT600 1/1.95 में सेंसर दिया गया है और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाईड 1/1.4 IMX 355 दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
डिस्प्ले
इसमें 6.74 फ़्लैट OLED पैनल दिया गया है जिसके ऊपर पंच होल कटआउट है साथ ही स्क्रीन के निचले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है
डिज़ाइन
इस स्मार्टफ़ोन को काफी बेहतर डिज़ाइन दिया गया है इसमें पीछे की और दो कैमरा दिया गया है और कैमरे के बगल में दो लाइट भी दिया गया है वनप्लस नॉर्ड 4 को तीन कलर वेरिएंट में आता है ओब्सीडियन मिडनाइट , मर्क्यूरियल सिल्वर और ओएसिस ग्रीन | इसका वजन 199.5 ग्राम है
oneplus nard 4 कीमत
oneplus ने इस डिवाइस को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमे पहला 8gb रैम + 128gb स्टोरेज के साथ है और दूसरा 8gb रैम + 256gb स्टोरेज के साथ और तीसरा 12gb रैम + 256gb स्टोरेज शामिल है और इसकी शुरूआती कीमत 30000 है और टॉप माडल की कीमत 35,000 रूपए है