बजाज कंपनी ने बहुत ही कम कीमत के साथ भारतीय बाजार में एक नयी बाइक लाँच कर दिया है जो की बहुत ही किफायती कीमत के साथ है इसमें काफी सारे फीचर दिए गए है जो की इतने कम कीमत में सायद ही कोई कंपनी दे साथ ही इस बाइक का माइलेज भी काफी शानदार है वैसे तो बजाज कंपनी माइलेज के लिए है जनि जाती है
bajaj CT 125X फीचर :
इस बाइक में बहुत ही कम कीमत के साथ जबरदस्त फीचर दिए गए है बात करे इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें पीछे ड्रम ब्रेक और CBS के साथ एक ड्रम यूनिट है यह बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ आता है इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोकर्स के साथ फोर्क कवर गेयर्स और रियर में डुअल शोक एब्जोर्बर है
Contents
इंजन :
बात करे इस बाइक के इंजन की तो इस बाइक में बेहतरीन पावर देने के लिए इस बाइक में 124 bhp और 11 nm का पीक टार्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया किया गया है जो की बाइक के स्पीड को बढ़ा देता है
कीमत :
जैसा की आप सभी जानते है की बजाज कंपनी बहुत ही कम कीमत के साथ एक बेहतर बाइक ऑफर करती है वैसे ही इस बाइक एक फीचर को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक का दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 75,277 रूपए रखा है