HERO SPLENDOR PLUS XTEC 2.0 REVIEW:
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की स्प्लेंडर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है| HERO ने अपना स्प्लेंडर का नया और टॉप वर्जन भारतीय बाजार में लाँच कर दिया है कंपनी ने इसमें पिछले वर्जन से इस नए वर्जन में काफी सारे बदलाव किए है| और माइलेज को भी काफी ज्यादा बढ़ा गया है
फीचर:
हीरो ने इस नए वेरिएंट में काफी नए नए फीचर का इस्तेमाल किया है जैसे की LED DRL हेड़लाइट,बाइक को एक डेडिकेटेड हाई बीम पास स्विच रॉकर के साथ एक हेजर्ड लाइट स्विच मिलता है और इंजन गार्ड, usb पोर्ट, साईंड स्टैंड कट-ऑफ स्विच और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साथ ही और भी डिजिटल इन्स्तुमेंट दिए गए है
इंजन:
हीरो ने इस बाइक में 100cc के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है जो की 8000 आरपीएम पर 7.9 bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 nm का टार्क जनरेट करता है और साथ ही इसमें 4 स्पीड गियर का इस्तेमाल किया गया है
माइलेज:
बात करे स्पलेंडर+XTEC 2.0 के माइलेज की तो स्पलेंडर की माइलेज हमेशा से ही काफी बढ़िया रहे है और इसी कारण से यह बाइक देश में सबसे ज्यादा बेचीं जाती है और स्पलेंडर+XTEC 2.0 का माइलेज पुराने वाले मोडल से भी ज्यादा है इसमें आपको 73 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेग मिल जाता है
HERO SPLENDOR PLUS XTEC 2.0 कीमत और emi प्लान :
HERO SPLENDOR PLUS XTEC 2.0 की on road कीमत 95,923 रूपए है वही बात करे इसके emi प्लान की तो 86,331 रूपए के लोन अमाउंट के लिए 36 महीनो के लिए 9.7 % की दर पर 2,760 रूपए से emi शुरू होगी |