Okeya Faast review:
आपको तो पता ही होगा की आज के समय में सभी लोग इलेक्ट्रिक scooter के पीछे भाग रहे है और इसका मुख्या कारण पेट्रोल का बढ़ता हुआ कीमत है| जो की अभी के समय बहुत ही ज्यादा हो गया है
इसी कारण से लोग इलेक्ट्रिक scooter और इलेक्ट्रिक गाडियों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक scooter लेने के सोच रहे है तो यह लेख केवल आपके लिये है आज हम आपके Okeya Faast इलेक्ट्रिक scooter लाये है जिसका कम कीमत होने के साथ साथ ज्यादा माइलेज भी है
Okeya Faast फीचर
Okeya Faast इलेक्ट्रिक scooter को एक बढ़िया लुक और बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी ने इसमें डिजिटल एन्स्टूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर, पुश स्टार्ट बटन, व्हील्स लॉक पार्किंग बटन, LED हेड़लाइट, LED टर्न सिंगल लैंप, LED टेल लाइट, DRLS, रिमोट स्टार्ट बटन जैसी और भी फीचर दी गयी है
Okeya Faast बैटरी & माइलेज
कंपनी ने Okeya Faast scooter को तगड़ा पावर प्रदान करने के लिय 1.2 किलोवाट के मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिसे पावर देने के लिए 4.4kwh की दोहरे LFP बैटरी से जोड़ा गया है जो की जो की लिथियम आयन फास्फेट बैटरी है और इसी बैटरी के सहायता से यह scooter 160 किलोमीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है
Okeya Faast कीमत
कंपनी ने Okeya Faast इलेक्ट्रिक scooter की on road price 1,51,859 रूपए रखा है और अगर आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप इसे EMI पर भी ले सकते है आइये इसका EMI प्लान के बारे मे जानते है|
Okeya Faast EMI प्लान
बात करे Okeya Faast के emi प्लान की तो सबसे पहले आपको इसे घर लाने के लिये 35,950 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा उसके बाद बैंक से 1,15,909 रूपए का लेना होगा जिसके बाद 36 महीने 4,186 रूपए emi के रूप में चुकाना होगा