अगर आप बहुत ही कम बजट के अन्दर एक अच्छा, शानदार और जबरदस्त माइलेज वाला बाइक के तलाश कर रहे है तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है आपको बता दे की bajaj platina 110 ABS आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन आप्शन हो सकता है अगर आप इसे दैनिक कार्यो के लिए लेना चाहते है तो आय आपका बहुत ही साथ देगी और साथ ही पैसे का भी बचत करेगी |
bajaj platina 110 ABS
अगर हम बात करे bajaj platina 110 ABS की तो कंपनी ने इसे दो मॉडल में लाँच किया है जिसमे पहला bajaj platina 100 है और दुसरा 110 है | दोनों ही मॉडल अपने आप में बहुत ही शानदार और पावरफुल इंजन से साथ है कंपनी ने इसमें 102 cc के इंजन का इस्तेमाल किया है जो की इस बाइक को पावर देता है |
bajaj platina 110 ABS सेफ्टी फीचर
बजाज की यह बाइक सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए bajaj platina 110 ABS वेरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो गीली सडको पर ब्रेक लगते समय पहियों को लॉक होने से बचाता है और उस समय बाइक को सुरक्षा प्रदान करता है ऐसे ही और भी काफी सारे फीचर दिये गए है | साथ ही इसमें चौड़े और काफी लम्बा सिट दिया गया है
bajaj platina 110 ABS इंजन
bajaj कंपनी ने bajaj platina 110 ABS में 115.45 cc के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही बात करे इसके माइलेज की तो bajaj platina की बाइक माइलेज के लिए ही जानी ही जाती है तो जाहिर सी बात है की इसका भी माइलेग कुछ ज्यादा ही होगा | इसमें आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज मिल जाता है और bajaj platina 100 में 72 किलोमीटर का माइलेग मिल जाता है
bajaj platina 110 ABS कीमत
bajaj कंपनी ने platina 110 ABS की एक्स शो रूम कीमत 80,275 रूपए रखा है वही बात करे road price की तो RTP और बाइक इंश्योरेंस का चार्ज मिलाकर 92,950 रूपए हो जाता है