Itel A50 :
Itel कंपनी ने Itel A50 को भारतीय बजार में लाँच कर दिया है कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफ़ोन को लाँच किया है जिसमे Itel A50 और Itel A50c है और यह दोनों ही स्मार्टफ़ोन काफी शानदार है इस दोनों में काफी कम वाला वेरिएंट Itel A50c है जिसका कीमत भारतीय बाजार में 5,699 है इसे तीन कलर आप्शन से साथ लाँच किया गया है इसे के दुसरे वेरिएंट की बात करे तो इसमें भी दो वेरिएंट है जिसमे पहला जिसमे टॉप वेरिएंट जो की 4gb रैम और 64gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रूपए है
Itel a50 और Itel a50cफीचर :
डिस्प्ले :
Itel A50 Smartphone स्मार्टफ़ोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल है
बैटरी :
स्मार्टफ़ोन को बेहतरीन उर्जा प्रदान करने के लिए इसमें 5000 mah की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वही 10w का type c फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा
कैमरा :
Itel कंपनी ने अपने इस नए दोनों ही स्मार्टफ़ोन में बेहतर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जिसमे 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरे का इस्तेमाल किया गया है जो की बहुत ही शानदार पिक्चर क्लिक करता है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का एक काफी बेहतर कैमरा दिया गया है
डिज़ाइन :
Itel ने इस स्मार्टफ़ोन Itel A50c में iphone 13 जैसा कैमरा का इस्तेमाल किया है और Itel A50 स्मार्टफ़ोन को तीन कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है sapphire ब्लैक, डॉन ब्लू और मिस्टी आक्वा कलर मौजूद है वही Itel A50 में मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन, सियान ब्लू कलर आप्शन मौजूद है
Itel A50c और Itel A50 का क्या है कीमत :
Itel इन दोनों ही स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में बहुत ही कम कीमत के साथ लाँच किया है जिसके कीमत को जानकर आपको बहुत ही बहुत ही हैरही होगी Itel A50c की कीमत 5,499 रूपए है और Itel A50 में दो वेरिएंट है पहला 6,099 रूपए है और दूसरा की कीमत 6,499 रूपए है