अगर आप भी एक नए स्मार्टफ़ोन की तलाश में है तो और आपका बजट भी कुछ ज्यादा नहीं है तो आपके लिए redmi का यह स्मार्टफ़ोन काफी बेहतर साबित हो सकता है क्योकि इसके अन्दर आपको काफी कम कीमत में बहुत ही बेहतर फीचर दिए गये है जो की केवल redmi कंपनी ऑफर कर रही है और इसपर अभी के समय काफी बढ़िया ऑफर भी चल रहा है जिसके लाभ उठान के लिए आपको इस आर्टिकल को आगे तक पढना होगा |
Redmi Note 13 5g फीचर :
बैटरी :
इस मोबाइल के पावर बैकअप के लिए Redmi Note 13 5g में 5000 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 33w का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है
डिस्प्ले :
Realme note 60 में 6.67 इंच का FHD + AMOLED डिस्प्ले दिया गया है इसी के साथ इसमें 120 hz रिफ्रेस रेट दिया जाता है कमल की बात तो यह है की इस स्मार्टफ़ोन में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दिया गया है और इसी के साथ 1,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस किया गया है
कैमरा:
Redmi कंपनी के द्वारा Redmi Note 13 5g में आपको 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है और साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल एक कैमरा दिया गया है
प्रोसेसर :
Redmi Note 13 5g में कंपनी ने प्रोसेसर के रूप में 6nm मीडियाटेक डायमेंशन 6080 चिपसेट और माली g57 MC2 GPU का इस्तेमाल किया गया है
कीमत :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की redmi ने इस स्मार्टफ़ोन को लाँच कर दिया गया है 6gb रैम और 128gb स्टोरेज की कीमत 16,999 रूपए है 8gb रैम और 256gb स्टोरेज की कीमत 18,999 रूपए है 12gb रैम और 256gb स्टोरेज की कीमत 19,999 रूपए है |
Redmi Note 13 5g पर ऑफर :
बात कर इस स्मार्टफ़ोन पर मिलने वाले ऑफर की तो इसपर कई प्रकार के ऑफर दिए जा रहे है जो की आगे बताये गए है
- यदि आपके पास ICICI, HDFC, SBI, एक्सिस या फिर कोटक बैंक का क्रेडिट कार्ड है से भुगतान करने पर 1,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाता है
- 5,999 की खरीदारी पर 400 रूपए का बेहतर छुट