यदि आप भी मोटोरोला का नया स्मार्टफ़ोन के तलाश में है तो आज हम आपके लिए लाये है मोटोरोला का नया स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Motorola g45 5g है और इसे आसानी के से खरीद सकते है इस स्मार्टफ़ोन को भारतीय बाजार में लाँच कर दिया गया है जिसे आप केवल 10 हजार के कम कीमत पर खरीद सकते है आइये इसके बारे में और जानते है
Motorola g45 5g फीचर :
डिस्प्ले :
moto के इस smartphone के डिस्प्ले की बात करे तो Motorola g45 5g में 6.5 के आईपीएल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का सुरक्षा दिया गया है यह डिस्प्ले 120hz रिफ्रेस सपोर्ट के साथ है
कैमरा :
इसमें आपको कंपनी एक द्वारा बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा का इस्तेमाल किया गया है इसी के साथ 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस वाला डुअल कैमरा के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है और इसके कैमरा के अन्दर आपको कई प्रकार के सेटिंग मिल जाते है |
बैटरी :
moto के इस Motorola g45 5g smartphone में आपको 5000 mah की एक तगड़ी बैटरी मिल जाती है और साथ ही 18w वाट का type-c चार्जर भी मिल जाता है जो की बैटरी को कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर सकता है |
कीमत और ऑफर :
बात करे इस स्मार्टफ़ोन के फीचर और कीमत की तो इस स्मार्टफ़ोन के 4gb रैम और 128gb स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रूपए पर लिस्ट किया गया है और यदि आपके पास IDFC FIRST BANK ,AXIS BANK का क्रेडिट कार्ड है तो इस कार्ड से भुगतान करते समय 1000 रूपए की छुट मिलेगी और यह स्मार्टफ़ोन आपको 9,999 रूपए का मिल सकता है