realme ने अपने एक और नए,सस्ते smartphone को भारतीय बाजार में लाँच कर दिया है जो की देखने बहुत ही बेहतरीन लगता है और इसके रियर में 50 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल किया गया है जो की AI कैमरा है और 5000mah की एक बैटरी के साथ और भी काफी सारे फीचर दिया गया है वह भी केवल 7,999 रूपए में आइये इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी प्राप्त करते है|
Realme Narzo N63 स्पेसिफिकेशन्स:
- 8gb रैम+128gb मेमोरी
- 50मेगापिक्सल रियर कैमरा
- 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- 5000 mah बैटरी
- 45w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
मैमोरी:कंपनी ने इस smartphone को दो स्टोरेज वेरिएंट और एक रैम वेरिएंट में पेश किया गया है इसमें 4gb रैम और 128 gb का स्टोरेज दिया गया है और साथ ही इसमें 4gb dynamic रैम का भी इस्तेमाल किया गया है जो की इसे अन्य मोबाइल से अलग बनता है
बैटरी: Realme Narzo N63 को बेहतरीन पावर प्रदान करने के लिए कंपनी ने इसमें 5000 mah के एक बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 45w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है
कैमरा: Realme Narzo N63 में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल में 50मेगापिक्सल के कैमरा का इस्तेमाल किया गया है साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल किया गया है
डिस्प्ले: Realme ने इस नए smartphone में 6.67 इंच का डिस्प्ले लगाया गया है और साथ ही 560 नीड्स पिक ब्राइटनेस और यह डिस्प्ले 90hz के रिफ्रास रेट के साथ लेस है
प्रोसेसर: Realme ने इस Realme Narzo N63 smartphone में प्रोसेसर के रूप में UNISOC T612 octa core दिया गया है जो 1.8 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है|
Realme Narzo N63 price:
Realme Narzo N63 smartphone को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाँच किया गया है जिसमे पहला 4gb रैम व 64gb स्टोरेज के साथ है जिसका price 8,499 रूपए है| और वही 4gb रैम और 128gb स्टोरेज वेरिएंट का price 8,999 रुपए है और अभी के समय इन दोनों मोबाइल पर 500 रूपए का छुट है जो की 14 जून तक रहेगा और इसका लाभ उठाने के लिये realme.com पर Amazon.in से खरीद सकते है