hero vida V1:
आज कल के समय में जिस तरह से देश इलेक्ट्रिक गाडियों की मांग कर रहा है उसी तरह से सभी कंपनीया ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाडियों पर ध्यान दे रही है इसी बिच hero ने अपना नया स्कूटी भारतीय बाजार में लाँच किया है यह hero का बहुत ही जबरदस्त स्कूटी साबित होने वाली है क्योकि इसका लुक और फीचर काफी आरामदायक है
इसमें आधुनिक फीचर का इस्तेमाल काफी एडवांस तरीके से किया गया है साथ ही इसमे 165 km की जबरदस्त रेंज दी गयी है इसके फीचर और लुक के हिसाब से इसका price कुछ ठीक है साथ ही इसमें ज्यादा रेंज भी दिया गया है इलेक्ट्रिक स्कूटी को चलने के लिए किसी भी प्रकार की कोई ड्राइविंग लाईसेन्स की जरुरत नहीं होती इसी कारण से इसे लोग ज्यादा पसंद करते है आइये इस स्कूटी के फीचर के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करते है |
hero vida V1 फीचर :
इसमें आपको मन पसंद फीचर देखने को मिलेगा जैसे की 7 इंच की TFT स्क्रीन ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,कॉल और SMS अलर्ट ,जिओ फेसिंग,एंटी थेप्ट अलार्म ,USB चार्जिंग ,म्यूजिक कण्ट्रोल क्रूज कण्ट्रोल ,डिजिटल इन्स्टूमेंट कण्ट्रोल ,डिजिटल ओडोमिटर,डिजिटल ट्रिप मीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,LED हेड़ लाइट और led टेल लाइट ,वाईफाई, कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए है
बैटरी :
hero vida V1 में दो वेरिएंट लाँच किया गया है जो कुछ इस प्रकार से है VIDA V1 PLUS और VIDA V1 PRO यह दोनों ही अलग अलग बैटरी पैक के साथ आते है जैसे VIDA V1 pro में 3.94 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की लिथियम आयन बैटरी है जिसमे दो 1.97 kwh की रिमुवेबल बैटरी दिया गया है जो की एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक का रेंज देता है VIDA V1 PLUS में 3.44 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की लिथियम आयन बैटरी है जो की एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक का रेंज देता है
hero vida V1 कीमत :
हीरो कंपनी ने इस VIDA V1 pro में दो वेरिएंट लाँच किया है जिनका price भी अलग अलग है पहला जो की VIDA V1 PRO ही इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,30,200 रूपए रखा गया है और दूसरा जो की VIDA V1 PLUS है जिसकी कीमत 1,02,700 रूपए है