मोटोरोला सीरीज edge 50 का सबसे सस्ता और अच्छा स्मार्टफ़ोन |आपको जानकारी के लिए बता दे की Motorola जो की अमेरिकन कंपनी है यह नयी नयी और बेहतरीन मोबाइल लाँच करने के कारण काफी जनि मानी कंपनी बन चुकी है जिसके कारण इस कंपनी भारत के लोगो के लिए काफी भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है ये कंपनी भी अब इसी के कारण यह कंपनी चर्चा में है इसी बिच motorola कंपनी के edge 50 सीरीज का एक नया स्मार्टफ़ोन को 16 मई को लाँच करने जा रही है जिसके अन्दर 12 gb रैम और 512gb इन्टरनल स्टोरेज दिया जायेगा साथ ही इसके अन्दर दमदार प्रोसेसर भी मिल जाता है जो की snapdragon 7S gen 2 बेहतरीन प्रोसेसर है
motorola edge 50 FUSION फीचर :
- डिस्प्ले : 6.7 इंच
- रिफ्रेस रेट : 144hz
- प्रोसेसर : SNAPDRAGON 7S GEN 2
- स्टोरेज 12gb रैम & 512gb स्टोरेज
- कैमरा : 50mp का OIS कैमरा
- बैटरी :5000 mah बैटरी
- चार्जर :68 w type –c फ़ास्ट चार्जर
- ऑपरेटिंग सिस्टम :एंड्राइड 14
बैटरी :
motorola कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के अन्दर 5000 mah की एक दमदार बैटरी दी गयी है और साथ ही इसके अन्दर आपको 68w का चार्जंग मिल जाता है जो usb type-c सपोर्ट के साथ आता है इसी चार्जर से इस मोबाइल को चार्ज करने में कुछ ही मिनट का समय लगता है
रैम & स्टोरेज :
कंपनी ने motorola edge 50 FUSION स्मार्टफ़ोन में डाटा सेव करने के लिए 12gb रैम और 512gb का इन्टरनल स्टोरेज दिया गया है यदि आप इसके अन्दर सिम कार्ड लगाना चाहते है तो आप इसके अन्दर सिम कार्ड लगाकर स्टोरेज बढा सकते है
कैमरा :
इस स्मार्टफ़ोन के अन्दर आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50mp का OIS कैमरा सेटअप के साथ दिया गया है जिसमे आपको बहुत सारा सेटिंग दिया गया है और साथ ही आप इसके द्वारा अच्छी क्वालिटी के साथ पिक्चर क्लिक कर सकते है इसमें आपको सेल्फी के लिए भी 32 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल किया गया है जिससे की आप हाई क्वालिटी के साथ विडिओ रेकोर्ड कर सकते है
डिस्प्ले :
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6.7 इंच का फुल hd प्लस POLED डिस्प्ले मिल जाता है जो की 1600 पिक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है जिसमे आपको 2400X1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन के साथ 144hz का रिफ्रेस रेट मिल जाता है
प्रोसेसर :
मोटोरोला ने इस motorola edge 50 FUSION में आपको ADRINO 710 जीपीयु के साथ snapdragon 7S जेन 2 मिल जाता है
motorola edge 50 FUSION कीमत :
मोटोरोला ने motorola edge 50 FUSION की शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में 35,490 रूपए रखा है