Motorola की कंपनी नयी नयी और बेहतरीन मोबाइल लाँच करने के कारण काफी जनि मानी कंपनी बन चुकी है जिसके कारण इस कंपनी भारत के लोगो के लिए काफी भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है | ये कंपनी अपने इस moto G85 5G मोबाइल को जल्द ही भारत में लाँच करने वाली है
Motorola की कंपनी अपने इस नये स्मार्ट फ़ोन Moto G85 5G को भारतीय बाजार में लाँच कर चुकी Motorola का यह फ़ोन बेहद ही शानदार कैमरा के साथ आ रहा है क्योकि Moto G85 5G का कैमरा में कई फीचर मिल सकते है यदि आप इस स्मार्टफ़ोन को लेना चाहते है तो आपके लिए यह एक अच्छा सौदा हो सकता है आएये इसके फीचर के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करते है
moto G84 5G स्पेसिफिकेशन्स
• डिस्प्ले : 6.8 इंच hd + ओएलईडी
• रिफ्रेस रेट : 120hz
• प्रोसेसर :क्वाल्काम स्नैपड्रेगन 4 gen 3 चिपसेट
• कैमरा : 50mp
• सेल्फी कैमरा : 32mp
• बैटरी :5000 mah बैटरी
• type –c फ़ास्ट चार्जर
• ऑपरेटिंग सिस्टम :एंड्राइड 14
प्रोसेसर :
लिक के अनुसार यदि बात करे प्रोसेसर की तो मोटोरोला कंपनी ने इस moto G85 5G स्मार्टफ़ोन के अन्दर आपको octa core क्वालकाम स्नैपड्रेगन 4 gen 3 चिपसेट से लैस का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है
डिस्प्ले :
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6.8 इंच का फुल hd + डिस्प्ले से लेस दिखाया गया है और लिस्टिंग के अनुसार smartphone में curved edge स्क्रीन दी जा सकती जो की oled पैनल पर बनी होगी और साथ ही इसके डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है और इसमें 120hz का रिफ्रेस रेट मिल भी मिल सकता है
बैटरी :
motorola कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के अन्दर 5000mah की एक दमदार बैटरी दी जाने की जानकारी प्राप्त हुयी है जो usb type-c सपोर्ट के साथ आता है और अभी तक इसके फ़ास्ट चार्जिंग की कितने वाट की मिलेगी यह साफ नहीं हो पाया है
कैमरा :
फोटोग्राफी के लिया मोटोरोला ने इस नए smartphone में ड्यूल रियल कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर मिल सकता है और साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर कम करेगा |
फ्रंट कैमरा :
मोटोरोला ने बेहतरीन क्वालिटी सेल्फी और विडिओ कालिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल किया है जो की बेहतर क्वालिटी का रील बनाने में भी काम आ सकता है
कीमत :
MOTOROLA कंपनी ने अपने इस moto G85 5G अभी तक यूरोपियन रिटेलर्स वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है जो की 12gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ है और वहा पर इसकी कीमत €300 बताया गया था जो की भारतीय करंसी में इसका मूल्य 26,900 रूपया होगा