आपकी जानकारी के लिए बता दे की honda कंपनी के बाइक के बढ़ते हुए मांग के कारण कम्पनी ने एक नया बाइक लाँच कर दिया है जो की बहुत कम कीमत के साथ एक बेहतर लुक और माइलेज देने वाली है इस बाइक का नाम honda CD 110 DREAM है इस बाइक को कंपनी ने नए ग्राफिक्स स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ लाँच किया गया है और चालक की सुविधा के लिए इसमें अडवांस टेक्क्नोलाजी के फीचर का इस्तेमाल किया गया है| सभी बाइको को टक्कर देने आ गया है HONDA का नया तगड़ा बाइक 65 किलोमीटर के बेहतर माइलेज के साथ, जाने कीमत
HONDA CD 110 DREAM :
इस बाइक में आधुनिक फीचर का इस्तेमाल किया गया है जैसे की पूर्ण डिजिटल इन्स्टूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, टेकोमीटर फ्यूल इंडिकेटर, टर्न सिंगल लाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्विच इंजन स्टार्ट बटन जैसे और भी फीचर दिए गए है
HONDA CD 110 DREAM इंजन :
कम्पनी ने इस HONDA CD 110 DREAM बाइक को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 109.51 cc बीएस 6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की 8.67 bhp की पावर और 9.30 nm का टार्क पैदा करता है वही बात करे इस बाइक के वजन की तो यह बाइक 112 किलोग्राम की है जो की काफी बेहतर है और यह बाइक 65 किलोमीटर का माइलेज भी देता है |
HONDA CD 110 DREAM कीमत :
honda ने इस बाइक को कुछ ही कुछ ही माडल में लाँच किया है जिसे लिमिटेड एडिशन का नाम दिया गया है | बात करे HONDA CD 110 DREAM के कीमत की तो इसका on road कीमत 85,000 रूपए तय किया गया है