नमस्कार दोस्तों आज के ऑटोमोबाइल समाचार में हम आपके लिए हीरो कंपनी के द्वारा पेश की गई 2024 की एक एडवांस और स्मार्ट टू व्हीलर बाइक की जानकारी लेकर आ चुके हैं दोस्तों यह बाइक hero passion pro हैं जो की ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है क्यूंकि इसका लूक और इसके डिजिटल features काफी ज्यादा बेहतरीन है जो की वर्ष 2024 में अपडेट features के साथ पेश हुई है
Hero passion pro के खास features
दोस्तों हम आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इसे अपडेट करके दोबारा लांच किया गया है जिसके बाद आपको इस शानदार टू व्हीलर गाड़ी के 113.2 सीसी का इंजन मिलता है जो की 10 लीटर के टैंक कैपेसिटी के साथ आता है और इसी के साथ इससे आपको i3s बटन भी दिया जा रहा है जो की काफी दमदार feature है और बात करें माइलेज की तो इसमें आपको 70KM प्रति लीटर का मिलता है जिसे आप रोज के कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं
Hero passion के नए features
दोस्तों इसी के साथ आपको बता दे की हरो कंपनी के द्वारा अपग्रेड features में लांच है इस गाड़ी में आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फ़ोर्क और 2 years के साथ ब्रेकिंग की सुविधा के लिए 130 मिली ड्रम ब्रेक दिए जाता है इस गाड़ी का कुल वजन 115 किलोग्राम है और यह 100 सीसी सेगमेंट मे आने वाली सबसे बेहतरीन गाड़ी है जिसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर के साथ ट्रिप मीटर जैसी सुविधाएँ दी जा रही है
Hero passion pro की कीमत
दोस्तों यदि आप भी शानदार बाइक को खरीदना चाहते है तो अभी आपको पास सुनहरा मौका है क्यूंकि वर्ष 2024 में पेश की गई हुई बाइक की कीमत मात्र 70 हजार रूपये से शुरू है जिसे आप काफी बढ़िया डाउन पेमेंट करके एमी प्लान के जरिए ले जा सकते हैं इसमें आपको 4604 की मासिक के हिसाब से पैसे की भरपाई करनी होगी और आपको डाउन पेमेंट भी काफी कम करना पड़ता है