Yamaha Aerox 155: जबरदस्त स्कूटी का price,specification,feature Details
भारतीय बाजार में इस स्कूटी को लाँच करने वाली कंपनी का नाम yamaha है जो की बहुत ही पुरानी कंपनी है और इस कंपनी के गाड़ी भी शानदार होते है इसी बिच yamaha कंपनी ने एक स्कूटी लाँच किया है जिसका नाम Yamaha Aerox 155 है इस बाइक का लुक काफी बेहतरीन होने के कारण इसे लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद कर रहे है भारतीय बाजार में इसके दो वेरिएंट और पाच बेहतरीन कलर के साथ लाँच किया गया है अगर आप इस स्कूटी को खरीदना चाहते है तो ये आपको फायदे का सौदा हो सकता है आगे इसके बारे में और अधिक जानकारी दी गयी है
Yamaha Aerox 155 फीचर लिस्ट :
- Engine capacity 155 cc
- Mileage 40 kmpl
- Transmission automatic
- Kerb weight 126 kg
- Fuel tank capacity 5.5 liters
- Seat hight 790mm
बात करे Yamaha Aerox 155 के फीचर की तो इसमें काफी सारे फीचर नये टेकनोलाजी के है जो अन्य बाइक से अलग है जैसे led टेल लाइट ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल ओडोमिटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,हेड लाइट,,लो फ्यूल इंडिकेटर ,स्टैंड इन्डीकेटर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम ,led टार्न सिंगल लैंप , डिस्क ब्रेक ,तथा समय देखने के लिए घडी भी दी जाती है और भी बहुत सारे डिजिटल कंट्रोल फीचर इस बाइक में दिए गये है
Yamaha Aerox 155 इंजन :
Yamaha के इस Yamaha Aerox 155 को पॉवर देने के लिए इसमें 155 cc के लिक्विड इंजन के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की इस स्कूटी को बेहतरीन पावर देता है और यह इंजन 13 nm की टार्क के साथ 15ps की पावर को जनरेट करता है
Yamaha Aerox 155 ब्रेक & सस्पेंसन :
इस बाइक में ब्रेक का कार्य करने के लिए इसमें सिंगल चैनल ईबीएस के साथ आगे के पहिये में डिस्क ब्रेक और पीछे की और ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है बात करे सस्पेंसन की तो इसमें सस्पेंसन का कार्य करने के लिए आगे की और 26 mm के टेलीस्कोपिक फ़ोर्स सस्पेंसन का इस्तेमाल किया गया है और इसके पीछे यूनिट स्विंग सस्पेंसन को जोड़ा गया है
Yamaha Aerox 155 price:
Yamaha Aerox 155 के आन road कीमत की बात करे तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,73,973 रूपए है इसके दुसरे वेरिएंट की कीमत 1,76,008 रूपए है और यह विभिन्न बेहतरीन कलर के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है और इसका हर जगह कुछ अलग हो सकता है