और पहली बैटरी जो की 2.9 kwh का है यह 123 km का रेंज देता है और दूसरी बैटरी जो की 3.7 kwh का है वह 160 km का रेंज देता है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटी 80 किलामीटर प्रति घंटे के स्पीड से चल सकती है इसी के साथ कंपनी इस स्कूटी और बैटरी पर 3 साल का वारंटी भी देती है
एथर रिज्टा के फीचर :
कंपनी ने इस स्कूटी में अन्य स्कूटी से कुछ नए फीचर भी ऐड किये है जैसे की इसमें डिजिटल टाच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसमे आपको गूगल मैप ,कालिंग ,WHATSAPP,म्यूजिक ,ऑटो रिप्लाई sms ,जैसे और भी फीचर दिए गए है
और इसमें कुछ नए फीचर भी ऐड किये गए है जैसे ऑटोहोल्ड ,रिवर्स मूड ,इजी राइड मूड , SKID कण्ट्रोल ,फुल साफ्टी फीचर ,और सबसे बड़ी बात यह है आप किसी को इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के द्वारा लाइव लोकेशन सेंड कर सकते है
एथर रिज्टा price :
कंपनी ने इस एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटी को तीन वेरिएंट के साथ लाँच किया है जिसमे इस वेरिएंट के सबसे लो माडल स्कूटी की कीमत 109999 रूपए है और दुसरे वेरिएंट की कीमत 124999 रूपए है और सबसे टॉप माडल की कीमत 144999 रूपए है अगर आपके पास एक भी रूपया नहीं है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को EMI पर भी ले सकते है और बिना किसी डाउन पेमेंट के ले सकते है और आपको हर महीने 2,199 रूपए EMI भरना पड़ेगा और यह emi 5 सालो तक भरनी होगी और 5.5% का व्याज लगता है