YAMAHA MT 15 V2 :
जैसा की आप लोग जानते है की Yamaha कंपनी शुरू से ही एक बाइक बनाने वाली कंपनी के नाम से भारतीय बाजार के काफी मसहुर है अगर आप भी Yamaha कंपनी की एक नयी बाइक लेना चाहते है तो आप के लिए यह आर्टिकल बेहतरीन साबित हो सकता है आज हम Yamaha कंपनी के ऐसे ही एक धाकड़ बाइक के बारे में बताने जा रहे है जो की दो पहिया वाहन निर्माता Yamaha कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में लाँच किया है जिसका नाम YAMAHA MT 15 V2 है
कंपनी के द्वारा इस बाइक में बहुत सारे नए और एडवांस और बेहतरीन फ़ीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की इस बाइक को अन्य बाइको से अलग बनता है जिससे की इस बाइक को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे है और ज्यादातर युवको जे लिए यह बाइक कुछ ज्यादा ही पसंदीदा है तो आइये Yamaha के इस YAMAHA MT 15 V2 बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है
YAMAHA MT 15 V2 फीचर :
YAMAHA MT 15 V2 में कई तरह के आधुनिक फीचर का इस्तेमाल किये गया है जिससे की यह बाइक कुछ ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है इसमें आपको y कनेक्ट ऐप के द्वारा स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी मिल जाती है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले फीचर भी मिल जाते है जो की बाइक चलाने वाले को कॉल अलर्ट और SMS अलर्ट देता रहता है इसी फीचर की वजह से बाइक चलाने वाले व्यक्ति को मोबाइल निकालने की जरुरत नहीं पड़ती जिससे की दुर्घटना के से व्यक्ति दूर रहता है
YAMAHA MT 15 V2 इंजन :
YAMAHA MT 15 V2 के अन्दर कंपनी के द्वारा 155 cc के पावरफुल लिक्विड कुल्ड SOHC सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह पावरफुल इजन 18.4ps की पावर 10,000 आरपीएम पर और साथ ही 14.1 nm का टार्क 7500 आरपीएम पर उत्पन्न करता है
कीमत :
Yamaha कंपनी ने YAMAHA MT 15 V2 को भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट और 8 कलर आप्शन के साथ लाँच किया है इस बाइक के स्टेंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,68,000 रूपए है अगर इसे आपको क़िस्त पर खरीदना है तो आप इसके क़िस्त (EMI) प्लान को आगे पढ़ सकते है
YAMAHA MT 15 V2 प्लान :
आइये बात करे इसके emi प्लान की यदि आप इस बाइक को लेना चाहते है और आपके पैसे पर्याप्त नहीं है तो आप इसे केवल 20,636 रूपए का डाउन पेमेंट करके आप इसे घर ला सकते है और आपका 1,79,262 रूपए का लोन 9.7% की दर से मिलेगा जिसमे 36 महीने की EMI बनेगी जिसमे आपको लगभग 6 हजार रूपए हर महीने क़िस्त के रूप में भरना होगा