TVS star city plus :
tvs आज के समय में भारतीय बाजार में या फिर कही भी इस लिए जाना जाता है की इस कंपनी के बाइक बहुत ही कम पेट्रोल में अधिक माइलेज देते है और और बेहतरीन लुक के साथ भी आते है tvs की बाइक अधिकतर उन लोगो को ज्यादा पसंद आती है जिन लोगो को गाडियों के अन्दर बहुत ही ज्यादा माइलेज चाहिए होता है और आज के समय में tvs की कंपनी बहुत सारी नयी गाड़िया लाँच कर रही है और यह सारी गाड़िया भारतीय बाजार में काफी भरोसेमंद गाड़िया बन चुकी है
इन्हें बहुत ही अधिक मात्र में ख़रीदा जा रहा है | इसी बिच इसने TVS star city plus लाँच किया है ये भी उन्ही में से एक है जो देखने में भी अच्छा और माइलेज भी काफी तगड़ा है आइये इस बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है
TVS star city plus फीचर :
tvs की कंपनी ने इस बाइक काफी सारे फीचर का इस्तेमाल किया गया है जैसे की usb मोबाइल चार्जर , ट्युब्लेस टायर ,डिस्क ब्रेक ,led हेड़ लाइट , जैसे और भी काफी सारे फीचर दिए गए जो की एक बाइक चालक को बाइक चलाते समय चाहिए होता है
TVS star city plus इंजन :
tvs कंपनी ने इस बाइक को तगड़ा बनाने के लिए इसमें 109.7 cc के सिंगल सिलेंडर के एयर कुल्ड 4 स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया गया है साथ की इसमें आपको 4 स्पीड गियर का इस्तेमाल भी किया गया है | यह पावर फुल इंजन 8.7 nm का टार्क और 8.19 ps का शक्ति का उत्तपन्न करता है | यह बाइक 60 किलोमीटर से 65 किलोमीटर तक का माइलेज देती है
TVS star city plus कीमत :
tvs कंपनी ने इस बाइक का price इसके फीचर को देखते हुए ठीक ही रखा है जैसा की आप जानते है की tvs की बाइक कम दम के अन्दर शानदार फीचर और माइलेज भी मिल जाता है जैसे की इस बाइक में दिया गया है इसका शुरूआती शोरूम कीमत 78,770 से 81,920 रूपए है और यदि हम आपको इसका on road price बता दे तो इसका on road price लगभग 85,000 रूपए है