Moto g24 review:
Moto कंपनी को तो आप जानते ही होंगे यह कंपनी smartphone बनाने के लिए जनि जाती है इसमें भारतीय बाजार में बहुत सरे smartphone लाँच किये है जो की बहुत ही बेहतरीन रहे है और अच्छा पर्फोर्मांस भी दिये है इसी बिच कंपनी ने एक और smartphone भारतीय बाजार में लाँच किए है जिसका नाम Moto g24 है आइये इसके डिज़ाइन और फिचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
डिज़ाइन:
आइये जानते है Moto g24 के डिज़ाइन के बारे में Moto ने इस smartphone को काफी क्लासी बनाया है और यह काफी हल्का भी है जो की पॉकेट में रखने में काफी आरामदायक रहता है और हाथ में लेने में काफी बढ़िया है इसमे राईट साइड में वोल्यूम बटन और पॉवर बटन दिया जाता है और बैक साइड में दो कैमरा देखने को मिलता है नीचे वाले कैमरा के बगल में led लाइट भी दिया गया है और smartphone के बीचो बिच मोटो का लोगो दिया गया है
डिस्प्ले:
मोटोरोला के Moto g24 smartphone में 6.5 इंच का hd प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो की जो 90hz के रिफ्रेस रेट और 500 नीड्स पिक ब्राइटनेस के साथ आता है
कैमरा:
आज कल के समय में मोबाइल खरीदते समय सबसे पहले लोग कैमरा ही देखते है इसलिए सारी कम्पनीया अपने smartphone में बेहतरीन कैमरा का इस्तेमाल कर रही है वैसे ही मोटोरोला ने इस smartphone में दिया है
कंपनी ने इसमें ड्यूल कैमरा का इस्तेमाल किया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो दिया गया है वही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल किया है
Moto g24 बैटरी:
मोटोरोला ने अपने इस smartphone में 6000mah की एक बड़ी और तगड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें 33w का type-c चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और एक बार चार्ज करने पर पुरे दिन आराम यूज कर सकते है
Moto g24 स्टोरेज:
Moto g24 smartphone में 128gb स्टोरेज दिया गया है जिसे आप 1tb तक के माइक्रोएसडी कार्ड से और बढ़ा सकते है यह smartphone एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है
कीमत:
मोटोरोला का यह 10000 से कम में आने वाला बहुत ही बेहतरीन smartphone है कंपनी ने इस बेहतरीन smartphone का कीमत 7,999 रूपए रखा है और इसमें दो कलर आप्शन दिए जाते है