Motorola की कंपनी नयी नयी और बेहतरीन मोबाइल लाँच करने के कारण काफी जनि मानी कंपनी बन चुकी है जिसके कारण इस कंपनी भारत के लोगो के लिए काफी भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है | ये कंपनी अपने इस moto G50 neo को चीन में 25 जून को लाँच करेगी | और जल्द ही भारत में लाँच करने वाली है और कंपनी इसे भारतीय बाजार में moto g85 के नाम से लाँच किया जा सकता है
moto G50 neo स्पेसिफिकेशन्स
• डिस्प्ले : 6.67 इंच hd + ओएलईडी• रिफ्रेस रेट : 120hz
• प्रोसेसर :क्वाल्काम स्नैपड्रेगन 4 gen 3 चिपसेट
• कैमरा : 50mp
• सेल्फी कैमरा : 32mp
• बैटरी :5000 mah बैटरी
• type –c फ़ास्ट चार्जर
• ऑपरेटिंग सिस्टम :एंड्राइड 14
प्रोसेसर : लिक के अनुसार यदि बात करे प्रोसेसर की तो मोटोरोला कंपनी ने इस moto G50 neo स्मार्टफ़ोन के अन्दर आपको octa core क्वालकाम स्नैपड्रेगन 4 gen 3 चिपसेट से लैस का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है
डिस्प्ले :इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6.67 इंच का फुल hd + डिस्प्ले से लेस दिखाया गया है और लिस्टिंग के अनुसार smartphone में curved edge स्क्रीन दी जा सकती जो की oled पैनल पर बनी होगी और साथ ही इसके डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है और इसमें 120hz का रिफ्रेस रेट मिल भी मिल सकता है
बैटरी :motorola कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के अन्दर 5000mah की एक दमदार बैटरी दी जाने की जानकारी प्राप्त हुयी है जो usb type-c सपोर्ट के साथ आता है और इसके फ़ास्ट चार्जिंग की बात करे तो 33w का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा
कैमरा :फोटोग्राफी के लिया मोटोरोला ने इस नए smartphone में ड्यूल रियल कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर मिल सकता है sony IMX882 और साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर कम करेगा |
फ्रंट कैमरा :मोटोरोला ने बेहतरीन क्वालिटी सेल्फी और विडिओ कालिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल किया है जो की बेहतर क्वालिटी का रील बनाने में भी काम आ सकता है
डिज़ाइन :
Moto s50 neo स्मार्टफ़ोन पैनटोन द्वारा कस्टमाइज किये गए तीन तीन कलर में उपलब्ध होगा ऑलिव ग्रीन, वायलेट और ब्लैक शामिल है इस स्मार्टफ़ोन को गोल्डन और पर्पल आप्शन में लेदर उपयोग होगा |
साईट पर मिली जानकारी के अनुसार moto s50 neo में माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है साथ ही यह भी बताया गया है की इस smartphone में गोल्डन माइक्रो-कर्व्ड ट्रिपल आई प्रोटेक्शन की पेशकश की जाएगी
लाँच डेट :
मोटो ब्रांड के वेबसाइट पर उपलब्ध माइक्रोसाइट के अनुसार moto s50 neo को चीन में 25 जून 2024 को लाँच किया जायेगा | और india में भी जल्द ही लाँच किया जा सकता है जिसे moto G85 के नाम से लाँच किया जायेगा |