Xiaomi का ब्रांड रेडमी redmi c सीरीज को आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है और redmi 14c लाँच करने की तयारी है उम्मीद है की यह स्मार्टफ़ोन फीचर के मामले में redmi 13c से अपग्रेड होगा | redmi 13c भारतीय बाजार में पिछले साल लाँच किया गया था जिसे 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा से साथ लाँच किया गया था
redmi 14c 5g :
redmi के इस स्मार्टफ़ोन को IMEI डेटाबेस पर चार माडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है कहा जा रहा है की फोन का माडल नंबर में ‘g’ वर्ड ग्लोबल के लिए है जो फोन को अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में उपलब्धता की और इशारा रहा है redmi के इस R,I और P के साथ आने वाले माडल नंबर जापान, भारत और चीन के बाजारों में लाँच होने की सम्भावना है | ये स्मार्टफ़ोन redmi 13c का ही अपडेटेड वर्जन होगा तो आइये redmi 13c के फीचर के और कीमत के बारे में जानते है
फीचर :
बात करे इसके फीचर की तो आपको इसमें कुछ नए और बेहतरीन फीचर भी दिए गए है जो की इस smartphone को और भी स्मार्ट बनता है
प्रोसेसर:
इसमें आपको media tec dimensity 6100+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इसके अन्दर हाई लेवल के गेमिंग का आनद नहीं उठा सकते है लेकिन आप इसपर रोजमर्रा के कम काज आराम से कर सकते है
कैमरा :
redmi 13c में डुअल कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिससे की आप एक अच्छी क्वालिटी के पिक्चर क्लिक कर सकते है
बैटरी :
redmi 13c में 5000 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें आपको 10w का type-c चार्जर सपोट मिलता है इस बैटरी को 10w के चार्जर से चार्ज करने में लगभग 1 घंटे 45 मिनट का समय लगता है और एक बार चार्ज होने पर अच्छा खासा बैकप प्रदान करता है
डिस्प्ले :
redmi कंपनी के द्वारा इस smartphone में 6.74 इंच का hd+LED डिस्प्ले है जिसके 90hz रिफ्रेस रेट का इस्तेमाल किया गया है
कीमत :
redmi ने इस smartphone को बहुत ही कम कीमत में लाँच किया है जिसे की कोई भी आसानी से खरीद सकता इसे तीन वेरिएंट के साथ लाँच किया गया है जिसमे पहला 4gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ है
और इसकी कीमत केवल 7,699 रूपए है और दूसरा जो की 6gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ है इसकी कीमत 8,499 रूपए है | और तीसरा जो की टॉप वेरिएंट है और यह 8gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ है इसकी कीमत 10,999 रूपए है|