पत्रकारिता एक ऐसी चीज है की उसमे कितना भी जांच क्यों न कर ले लेकिन उसमे कही न कही गलतियों की सम्भावना रहती ही है और कई बार गलतिया हो भी जाती है जब भी किसी का ध्यान गलतियों पर आकर्षित होता है तो khabarcasting में हम उसे स्वीकारने को तैयार रहते है और जितना जल्दी हो सके उस गलती को सुधारने का प्रयाश किया जाता है.

हम उन पाठको को फीडबैक को काफी महत्व देते है, जो की किसी खबर या किसी पोस्ट के अंत में कमेन्ट्स करते है या किसी खबर में संशोधन का अनुरोध करते है अपने पाठको से मिला फीडबैक और आलोचनाओ का हम स्वागत करते है.

हम पाठको के द्वारा अनुरोध किये गए बदलाव के बारे में साफ संकेत देते है और यह भी बताते है की बदलाव क्यों किया गया है इसमें हर तरह के संशोधन का इतिहास साफ और पारदर्शी तरीके से दिख जाता है.

खबर प्रकाशित होने के बाद कोई नया तश्य आ जाता है या ऐसी जानकारी आ जाती है जिससे नए परते जुड़ जाते है लेकिन रेटिंग में बदलाव नहीं आता है तो उसे खबर के अंत में अपडेट के रूप में निशान लगा दिया जाता है | केवल उन्ही संशोधनो पर आम तौर से ध्यान नहीं दिया जाता है जैसे की स्पेलिंग की गलती, व्याकरण की गलती या कोई अन्य कोई संशोधन |

ईमेल
यदि किसी खबर में संशोधन के आ अपडेट के अनुरोध के लिए khabarcasting@gmail.com ईमेल आईडी पर मेल किया जा सकता है