नमस्कार दोस्तों यदि आप एक नया स्मार्टफ़ोन लेने का सोच रहे है जिसका कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी बैकप आदि ये सभी चीज उस स्मार्टफ़ोन में बेहतर क्वालिटी के हो तो आज हम आपके लिए एक samsung कंपनी का एक स्मार्टफ़ोन लाये है और हम बात कर रहे है samsung galaxy s23 5g की जिसमे की ये सभी गुण है जो की ऊपर आपको बताया गया है samsung कंपनी को तो आप जानते ही होगे यह भारत की एक सर्वश्रेष्ठ कंपनी है जिसमे अपने दम पर ग्राहकों के बिच एक बेहतर पहचान बना चुकी है और अभी के समय यह स्मार्टफ़ोन कंपनी iphone को भी पीछे कर रही है | अगर आप आपको भी इस स्मार्टफ़ोन को खरीदना चाहते है तो आप इसके बारे में जानकारी जरुर प्राप्त करे इससे आपको फैसला करने में आसानी हो सकती है
samsung galaxy s23 5g फीचर्स
कैमरा
बात करे कैमरा क्वालिटी की तो samsung कंपनी के हर स्मार्टफ़ोन के कैमरा शानदार होता है और अभी के समय के samsung स्मार्टफ़ोन में इस्तेमाल किये गए कुछ कैमरा iphone से भी बेहतर है और इस स्मार्टफ़ोन कम प्राइमरी कैमरा के रूप में 50 मेगापिक्सल 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है और इसमें इस्तेमाल किया गया 50 मेगापिक्सल वाला कैमरा google पिक्सल pdaf फोटो भी खीच सकता है साथ ही फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल विडिओ कॉल कैमरा दिया गया है
प्रोसेसर
samsung कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को फ़ास्ट चलने के लिए इसमें qualcomm कंपनी का smapdragon SM8550 AC Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया हो जो एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कम करता है | और यह octa core प्रोसेसर है
samsung galaxy s23 5g कीमत
यदि हम बात करे samsung के इस samsung galaxy s23 5g स्मार्टफ़ोन के कीमत की तो इसकी 64,999 थी और अभी के समय कंपनी ने इसकी कीमत में 18,000 हजार रूपए की गिरावट कर दिया है जिससे आप यह स्मार्टफ़ोन आपको 46,999 रूपए में खरीद सकते है और यह स्मार्टफ़ोन अमेजन पर उपलब्ध है