Kawasaki Ninja ZX-10RR सुपर बाइक अभी कुछ समय पहले ही लाँच किया गया है Kawasaki कंपनी को भारतीय बाजार में सुपर बाइक बनाने के लिए जाना जाता है इस बाइक की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 25.31 लाख रूपए है कंपनी का कहना है की यह सुपर बाइक भारतीय बाजार के अन्य बाइक से 10 अधिक पावरफुल होने वाली है Kawasaki ने इस बाइक के डिज़ाइन पर काफी समय गवाया है और इसके डिज़ाइन को काफी बेहतर बनाया है जो की लोगो को काफी आकर्षिक कर रही है यदि आपको Kawasaki के इस सुपर बाइक को खरीदने का मन है तो आप यह आर्टिकल जरुर पढ़े इस आर्टिकल में इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है
Kawasaki Ninja ZX-10RR फीचर :
Kawasaki के इस Ninja ZX-10RR में जो की 2024 का अपडेटेड माडल है इसमें काफी नये नये फीचर दिया गया है जो की इस बाइक को और भी शानदार बनता है इसमें स्टेबिलिटी कस्टमाइजेशन का विकल्प देखने को मिल जाता है साथ ही इसमें कावासाकी लाँन्च कंट्रोल मोड़ मल्टीपल पावर मोड़,इलेक्ट्रानिक क्रूज कंट्रोल जैसे और IMU एन्हांस्ड चेसिस ओरिएंटेशन दिए गए है आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह बाइक खास कर राइडर्स और स्टंट लिए होने वाली है क्योकि इसमें स्टंट वाले सारे फीचर दिए गए है
Kawasaki Ninja ZX-10RR इंजन :
Kawasaki Ninja ZX-10RR price:
बात करे इस गाड़ी के कीमत की तो सभी प्रकार के टेक्स मिलकर इसकी शुरूआती कीमत लगभग 25.31 लाख रूपए है और यदि आप इस गाड़ी को लेना चाहते है तो केवल 3.60 लाख रूपए के डाउन पेमेंट करके आप इस गाड़ी को घर ला सकते है और साथ ही इसके लिए आपको 22.50 लाख रूपए का लोन लेना होगा और 9.1 % इंटरेस्ट रेट के साथ हर महीने 48000 रूपए की हर महीने क़िस्त भरनी होगी