TECNO CAMON 30s pro :
TECNO कंपनी को आप जानते ही होंगे यह एक चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी है जो बहुत ही कम दम में एक अच्छा मोबाइल ऑफर करती है | इसी बिच tecno कंपनी CAMON सीरीज के एक नया स्मार्टफ़ोन बहुत ही जल्द एक बहुत ही बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन भारत में लाँच करने की तैयारी में है जिसका नाम TECNO CAMON 30s pro होगा | यह स्मार्टफ़ोन फीचर और लुक के मामले में TECNO CAMON 30 से मिलता जुलता होगा | कंपनी के द्वारा इस मोबाइल एक लाँच date का खुलासा नहीं किया है आइये इसके कुछ फीचर के बार में जानकारी प्राप्त करते है
TECNO CAMON 30 स्पेसिफिकेशंस :
इस स्मार्टफ़ोन एक बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है इसीलिए आगे आपको TECNO CAMON 30 की फीचर की जानकारी दी गयी है TECNO CAMON 30s pro का फीचर TECNO CAMON 30 से मिलता जुलता ही होगा
इसमें आपको नए फीचर भी देखने को मिल जाते है जैसे 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियल में आपको 50 मेगापिक्सल OIS एनेबल कैमरा जैसे और भी बहुत फीचर मिल जाते है
डिस्प्ले :
TECNO कंपनी ने इसमें 6.77 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया जाता है जिसमे 1264X2780 रेजोल्यूसन के साथ 144 hz का रिफ्रेस रेट मिलता है , साथ ही इसमे अधिकतम display का ब्राइटनेस 4000 निट्स है
रैम & स्टोरेज :
TECNO के इस मोबाइल में 8GB के साथ 256 gb का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है जोकि इस मोबाइल को फ़ास्ट डाटा सेव करने में सहायता करता है
प्रोसेसर :
TECNO कंपनी ने इस TECNO CAMON 30 5G स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड 14 पर पेश किया गया है और साथ ही media tec dimensity 8200 UNTIMATE चिपसेट पर रन करता है और भारतीय बाजार में यही प्रोसेसर वाला smartphone लाँच किया जायेगा