जैसा की आप लोग जानते है | Yamaha कंपनी शुरू से ही एक बाइक बनाने वाली कंपनी के नाम से भारतीय बाजार के काफी मसहुर है | अगर आप भी Yamaha कंपनी की एक नयी बाइक लेना चाहते है तो आप के लिए यह आर्टिकल बेहतरीन साबित हो सकता है जिसका नाम yamaha FZS-FI V3 है कंपनी ने yamaha FZS-FI V3 बाइक में बहुत सारे नए और एडवांस और बेहतरीन फ़ीचर का इस्तेमाल किया गया है
जो की इस बाइक को अन्य बाइको से अलग बनता है और लोग इस बाइक को कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे है | और ज्यादातर युवको के लिए यह बाइक कुछ ज्यादा ही पसंदीदा बन चूका है तो आइये Yamaha के इस सपोर्ट बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है
फीचर
yamaha FZS-FI V3 में कंपनी ने हर प्रकार की सुविधा दिया है जैसे की एलसीडी कंसोल जो की बाइक का स्पीड,आरपीएम, फ्यूल लेवल, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर जैसे सारी जानकारी प्रदान करता है साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम भी मिल जाता है yamaha कंपनी ने इस बाइक को बेहतर डिज़ाइन दिया है इसमें एक बड़ी पेट्रोल टंकी दिया गया है
जो की 13 लीटर का है yamaha FZS-FI V3 बाइक में बहुत ही तगड़े इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की 149 cc का एयर कुल्ड इंजन है यह इंजन बहुत ही ताकतवर इंजन है जो की 7250 आरपीएम पर 12.4ps की पावर और 5500 आरपीएम पर 13.3nm का टार्क जनरेट करता है साथ ही इस पावरफुल इंजन को 5 गियर के साथ जोड़ा गया है
माइलेज
वैसे तो yamaha की सभी बाइक का माइलेज काफी शानदार होता है और इस बाइक का भी माइलेज काफी बढ़िया कंपनी के द्वारा दिया गया है यह बाइक 149cc के पावरफुल इंजन के साथ 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है
कीमत
yamaha ने yamaha FZS-FI V3 के डार्क लाइट नाईट वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 1.26 लाख रूपए है यदि आप इसे EMI पर खरीदना चाहते है तो 14,000 रूपए का डाउन पेमेंट करके 36 महीने के लिए 9.8% व्याज दर से मिल जायेगा जिसमे आपको 36 महीने तक 4000 रूपए की EMI भरनी होगी