Yamaha XSR 125:
जैसा की आप लोग जानते है की Yamaha कंपनी शुरू से ही एक बेहतर बाइक बनाने वाली कंपनी के नाम से भारतीय बाजार में जनि जाती है अगर आप भी Yamaha कंपनी की एक नयी बाइक लेना चाहते है तो आप के लिए यह आर्टिकल बेहतरीन साबित हो सकता है आज हम Yamaha कंपनी के ऐसे ही एक धाकड़ बाइक के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम Yamaha XSR125 है
कंपनी के द्वारा इस बाइक में बहुत सारे नए और एडवांस और बेहतरीन फ़ीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की इस बाइक को अन्य बाइको से अलग बनता है जिससे की इस बाइक को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद करते है तो आइये Yamaha के इस Yamaha XSR125 बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है
Yamaha XSR125 फीचर:
बात करे इस बाइक के फीचर की तो Yamaha XSR125 में बहुत ही बेहतरीन फ़ीचर के साथ इस बाइक को डिजाईन किया गया है | जिसमे की आपको एलसीडी इन्सुमेंट क्लस्टर ,LED लाइट ,स्मार्टफ़ोन चार्जिंग ,स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी ,जैसे और भी बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल किया गया है
Yamaha XSR125 इंजन :
Yamaha कंपनी के द्वारा बनाये गए इस Yamaha XSR125 बाइक में 125 cc के सिंगल सिलेंडर लिक्विड इंजन का प्रयोग किया गया है जो14.8 BHP की अधिकतम पावर और 11.5 NM के अधिकतम पिक तर्क जनरेट करता है
बात करे इस बाइक के माइलेज की तो यह बाइक आपको 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देती है और अगर हाइवे पर इस बाइक को चलाया जाय तो 53 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज आराम से देती है साथ ही इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे की आपको बार बार इसमें पेट्रोल भरवाने की टेंसन नहीं होती है
Yamaha XSR125 डिज़ाइन
yamaha ने इस बाइक को बेहतर डिज़ाइन दिया है यह बाइक ज्यादा वजनदार भी नहीं है जिससे की इसे कोई भी आराम से चला सकता है इसमें बेहतर कलर आप्शन भी देखने को मिल जाता है
Yamaha XSR125 की कीमत :
Yamaha कंपनी ने अपने इस बाइक Yamaha XSR125 की भारतीय बाजार में कीमत 1,40,00 लाख से 1,50,00 है और यदि आपके पास Yamaha XSR125 को खरीदने का पैसा नहीं है तो आप इस बाइक को EMI पर भी ले सकते है