Honda Activa 6g review in hindi :
Honda कंपनी को तो आप जानते ही होगे यह दो पहिया वाहन बनाने के लिए भारत में जनि जाती है आज के समय में इसका एक स्कूटर भारतीय बाजार में बहुत ही चर्चे में है जो की honda activa 6g है इस scooter में काफी नए नए फीचर दिए गए है जो की अन्य स्कूटरों काफी अलग है अगर आपके पास पैसे पुरे नहीं है तो आप इसे 15,000 के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते है आइये इसके शानदार फीचर के बारे में जानते है
Honda Activa 6g फीचर :
Honda कंपनी ने अभी तक activa जितने भी scooter लाँच किये है उनमे काफी बेहतर फीचर का इस्तेमाल किया है बेहतर फीचर के कारण ही activa को भारत में काफी जाना जाता है बात करे इसके फीचर की तो कंपनी के द्वारा इसमें शानदार फीचर और बेहतर लुक भी दिया गया है जैसे इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, नया साइलेंट स्टार्ट ACG मोटर, मुल्टी फंक्शनल KEY, आरामदायक और लम्बी सीट जैसे काफी शानदार फीचर दिए गए है
Honda Activa 6g इंजन :
honda कंपनी ने इस Honda Activa 6g में 109cc के दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है जो की 8000 आरपीएम पर 7.68 bhp तक की पॉवर और 5250 आरपीएम पर 8.79 nm का पिक जनरेट करता है इसी के साथ यह scooter लगभग 70 किलोमीटर तक का माइलेज भी देता है
Honda Activa 6g emi प्लान और कीमत :
बात करे honda के इस Honda Activa 6g स्कूटर के कीमत की तो इसकी शुरूआती कीमत 80,235 रूपए है वही अगर बात करे emi प्लान की तो इस स्कूटर को emi पर भी घर ला सकते है इसके लिए आपको कम से कम 17,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आप इसे आसान सी emi प्लान पर इसे घर ला सकते है