HERO कंपनी बहुत जल्द ही भारतीय मार्केट में hero xoom 160 को पेश करेगी यह scooter का काफी तगड़ा दीखता है हीरो कंपनी ने इस scooter को लोगो के डिमांड पर लाँच किया है और लाँच से पहले इसके काफी सरे फीचर सामने आ चुके है जो की आगे इस आर्टिकल में बताया गया है आइये इस scooter के लांचिंग date और फीचर के बारे में जानते है
hero xoom 160 फीचर :
इस scooter में काफी सरे नए फीचर का इस्तेमाल किये गए है और इसका लुक किसी सपोर्ट बाइक से कम नहीं है और वो भी scooter होते हुए भी सामने से इसका लुक काफी शानदार है जैसा की आप पिक्चर में देख सकते है और बात करे इसके फीचर की तो इसमें वाइट ब्लैक पैटर्न टायर साथ ही इसमें एक हल्का स्टार्ट फीचर दिय गया है जो की जो की ध्वनी प्रदुषण को रोकने में काफी प्रभावशाली है और इसमें फ्यूल टैंक scooter के बिच में दिया है और इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क ट्विन रियर शोक अब्सोर्बर्स जैसे फीचर दिए गए है
इंजन :
यदि हम बात करे इसमें लगाये गए पावरफुल इंजन की तो hero xoom 160 scooter में 156 cc का लिक्विड कुल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो की बहुत एक बाइक से तगड़ा है यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 13.7 nm का टार्क जनरेट करता है वही अगर बात करे इसके माइलेज की तो यह scooter 46kmpl का माइलेज देता है
hero xoom 160 का क्या है कीमत :
बात करे इसकी कीमत की तो यह scooter अभी तक भारतीय बाजार में लाँच नहीं किया गया है लेकिन यदि इसके फीचर के हिसाब से इसके कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआती कीमत लगभग 1 लाख रूपए हो सकता है