Royal enfield guerrilla 450 review in hindi:
Royal enfield कम्पनी को तो आप जानते ही होंगे की यह कम्पनी बुलेट बनाने के लिए भारत में बहुत ही फेमस है और आज हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार बाइक लाये है जो की आपको बहुत ही पसंद आएगा और इसका नाम Royal enfield guerrilla 450 आइये इसके फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है
Royal enfield guerrilla 450 के फीचर्स :
कंपनी ने इस बुलेट को टॉप और एडवांस फीचर के साथ लाँच किया है जैसे की LED रेट्रो राउंड हेड़लाइट, led टेल लाइट और इन्टीग्रेट इंडिकेटर्स के साथ मीडिया कंसोल के साथ 4 इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही लोअर स्पेक गोरिल्ला 450 में सेमी डिजिटल इन्स्तुमेंट कंसोल, जिसे ट्रिपल नेविगेशन के साथ दिया गया है और मोबाइल कनेक्टिविटी, google मैप्स इंडीगेटर जैसे और भी फीचर दिए गए है
Royal enfield guerrilla 450 इंजन पावर :
बात करे इस बाइक के इंजन की तो इस बाइक में बेहतरीन पावर देने के लिए इस बाइक में 452 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर धाकड़ इंजन का इस्तेमाल किय गया है और यह इंजन 8000 आरपीएम पर 40HP जबरदस्त पावर जनरेट करता है वही 5,500 आरपीएम पर 40nm का टार्क जनरेट करता है
इंजन को असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है
Royal enfield guerrilla 450 कीमत और emi प्लान :
बात करे इसके कीमत की तो कंपनी ने Royal enfield guerrilla 450 की on road कीमत 2,79,708 रूपए तय किया है वही यदि आपके पुरे पैसे नहीं है तो आप 28,000 रूपए का डाउन पेमेंट करके आप इसे घर ला सकते है फिर आपको 2,51,708 रूपए का लोन प्राप्त होगा और इसके बाद आपको 8% की इंटरेस्ट के हिसब से 7,657 रूपए का emi आपको 36 महीनो तक भरना होगा