Tvs कंपनी बहुत जल्द ही भारतीय मार्केट में Jupiter 110 को पेश करेगी यह scooter का काफी तगड़ा और शानदार होने वाला है tvs कंपनी ने इस scooter को लोगो के डिमांड पर लाँच करने वाली है लेकिन कंपनी ने लम्बे समय से कोई अपडेट नहीं दिया है बताय जा रहा है की Jupiter 110 में एक नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा जो की अभी तक सामने नहीं आया है बताया जा रहा है की इसे अभी तैयार किया जा रहा है
आपकी जानकारी के लिए बता के की कंपनी ने इस Jupiter 110 के माइलेज और इंजन एक बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दिया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की tvs कंपनी इस scooter में 75km/L का माइलेज देगा
Jupiter 110 का कैसा होगा डिज़ाइन :
बताया जा रहा है की tvs में इस Jupiter 110 में एक होरिजेंटल माउंट किया गया DRL मिलेगा जो की इस scooter के फ्रंट पैनल में दिया जायेगा साथ ही यह भी बताया जा रहा है की इंडिकेटर को DRL के ठीक किनारे में लगाया जायेगा जिससे की scooter की चौड़ाई बढ़ सके
बात करे इस Jupiter 110 scooter एक संभावित कीमत की तो इसकी शुरूआती कीमत की तो कंपनी इसकी शुरूआती कीमत लगभग 77,000 रूपए रख सकता है | tvs इस Jupiter 110 को कई रंगों में लाँच कर सकता है
लाँच date :
tvs एक इस Jupiter 110 को 22 अगस्त को लाँच किया जायेगा tvs ब्रैंड के द्वारा लाँच किया जाने वाला यह सबसे खास लाँच होगा