Vivo y300 pro 5g review:
चाइना की smartphone बनाने वाली कंपनी vivo ने भारतीय बाजार में अपना एक और 5g smartphone बहुत जल्द ही लाँच करने वाली है जो की vivo y सीरीज का vivo y300 pro 5g है और इसी के साथ दो मोडल आने की उम्मीद जताई जा रही है साथ ही इस डिवाइस का चार्जिंग डिटेल सामने आया है जिसमे पता चला है की कंपनी इसमें 65000 mah की बैटरी vivo y300 pro 5g ने इस्तेमाल किया जायेगा इसमें आपको पीछे की तरफ दो कैमरा देखने को मिल जाता है आइये इसके फीचर के बारे में जानते है
आने वाला यह vivo स्मार्टफ़ोन V2410A माडल नंबर के साथ 3c साईट में लिस्ट है जिसे vivo y300 pro 5g कहा जा रहा है लिस्टिंग से भी कुछ जानकारियों का पता चला है जैसे यह स्मार्टफ़ोन 80w चार्जर के साथ आ सकता है साथ ही लिस्टिंग से ये भी पता चला है की कंपनी बहुत ही जल्द vivo y300 की और जानकारी शेयर करेगी |
Vivo y200 pro 5g फीचर :
vivo का यह smartphone बहुत ही शानदार लुक और शानदार फीचर के साथ लाँच किया गया है इस मोबाइल में आपको qualcomm snapdregon 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें 8gb रैम और 128gb स्टोरेज भी मिलता है
इस smartphone को तगड़ी उर्जा प्रदान करने के लिए इसमें 5000mah की एक बैटरी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें 44w वाट का type-c फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है
Vivo y200 pro 5g smartphone के डिस्प्ले को vivo y सीरीज का सबसे तगड़ा डिस्प्ले बनाया गया है जो की 6.78 इंच का full hd + corved डिस्प्ले के साथ 120hz रिफ्रेस रेट और 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया जाता है |आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह पहला कर्व्ड डिस्प्ले है जो की vivo y सीरीज के इस smartphone में दिया गया है |
इसमें आपको ड्यूल कैमरा मिल जाता है जिसमे पहला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है और दूसरा जो की 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है | वही इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है जिससे की आप रील और फोटो क्लिक कर सकते है