Royal Enfield Hunter 350 :
अगर आप भी एक ऐसी बाइक की तलाश में है जो की जो की काफी पावरफुल इंजन और लोगो के बिच दबदबा बनाने वाली बाइक हो तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही बाइक लाये है जिसमे काफी बेहतर फीचर और एक शानदार लुक भी हो जिसका नाम Royal Enfield Hunter 350 है जो की भारतीय बाजार में काफी चर्चे में है और यह लडको को काफी पसंद भी आ रही है वैसे तो भारतीय बाजार में इसकी on road कीमत 1,74,923 रूपए है लेकिन आप इसे 21,000 हजार का डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते है |
Royal Enfield Hunter 350 के लाजवाब फीचर :
यदि हम बात करे इसके फीचर की तो इसमें आपको आधा पार्ट डिजिटल और एनालांग इन्स्तुमेंट क्लस्टर दिया गया है साथ ही इसमें टिपर नेविगेशन भी दिया गया है साथ ही इसमें सस्पेंशन सहित नए कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है
Hunter 350 में मिलाने वाला एक छोटा व्हीलबेस वन पीस सीट इसे एक स्पोर्टियर राइडिंग अनुभव प्रदान करता है
मैट्रो में रियर में भी डिस्क ब्रेक और चौड़े टायर का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही ड्यूल टोन कलर आप्शन, ट्यूबलेस टायर टैंक पर ग्राफिक्स के साथ गोल आकर का रियर में लाइट भी मिलती है जो की बहुत ही शानदार लुक प्रदान करता है
Royal Enfield Hunter 350 इंजन :
बात करे Royal Enfield के इस Hunter 350 की तो इसमें 349cc का पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 20.2 bhp की पावर और 27nm का टार्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है
Royal Enfield Hunter 350 का emi प्लान और कीमत :
बात करे Royal Enfield Hunter 350 के कीमत की तो कंपनी ने इस बाइक की on road कीमत 1,74,923 रूपए तय किया है और यदि आप पूरा पैसा नहीं देना चाहते है तो आप इसे emi पर भी घर ला सकते है जिसके लिए आपको 21,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद 1,53,923 रूपए का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीनो तक 4,945 की emi भरनी होगी