Hero Classic 125 bike review in hindi:
Hero कंपनी ने एक बहुत सस्ता कीमत के साथ एक बाइक लाँच किया है जो की ग्राहकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसका नाम Hero Classic 125 bike है यह बाइक 2024 के अपडेटेड वर्जन के साथ लाँच की गयी है साथ ही इसके फीचर और इंजन भी काफी तगड़े दिए गए है आइये इसके फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते है |
Hero Classic 125 bike के फीचर्स :
कंपनी ने इस बाइक को टॉप और एडवांस फीचर के साथ लाँच किया है जैसे की LED हेड़लाइट, टेल लाइट, डिजिटल एनालंग इन्स्टूमेंट क्लस्टर, जैसे और भी कई प्रकार की फीचर दिए गए है जो की बाइक को सेफ्टी प्रदान करते है जैसे फ्रंट में डिस्क ब्रेक और भी बहुत कुछ |
Hero Classic 125 bike इंजन पावर और माइलेज :
बात करे इस बाइक के इंजन की तो इस बाइक में बेहतरीन पावर देने के लिए इस बाइक में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर धाकड़ इंजन का इस्तेमाल किय गया है जो की इस बाइक को बेहतर उर्जा प्रदान करता है वही बात करे इसके बाइक के माइलेज की यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है इसी के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है |
Hero Classic 125 bike कीमत :
बात करे इसके कीमत की तो कंपनी ने Hero Classic 125 bike की कीमत बहुत ही कम रखी है अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते है तो आपको इसकी एक्स शो रूम कीमत 65,000 रूपए चुकानी पड़ सकती है