Poco का यह धाकड़ स्मार्ट फ़ोन लाँच हुआ केवल 7000 रूपए में दमदार फीचर के साथ,पूरी जानकारी
मोबाइल के बढ़ते हुए डिमांड को देखते हुए Poco कंपनी ने एक बहुत ही सस्ता और सस्ता मोबाइल लाँच किया है जिसे भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है वेसे तो Poco कंपनी भारतीय युसर्स के लिए काफी भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है क्योकि इस कंपनी ने बहुत सारे मोबाइल भारतीय बाजार में लाँच किया है और इनकी मोबाइले काफी अच्छी पर्फोर्मांस भी दी है आइये Poco के इस Poco c61 के बारे में और अधिक जानते है
Poco c61 फीचर :
अगर हम इस मोबाइल के फीचर की बात करे तो Poco के इस Poco c61 में काफी कम price के अन्दर बेहतरीन फीचर देखने को मिलते है
Poco c61 बैटरी & चार्जर : Poco के इस Poco c61 स्मार्ट फ़ोन बैटरी बैकप काफी शानदार है क्योकि इसके अन्दर 5000mah की एक बड़ी लिथियम पोलिमर के बैटरी का उपयोग किया गया है साथ ही 10w का type-c फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलता है जिससे की आप कम समय में इस मोबाइल को चार्ज करके अधिक समय तक इसका उपयोग कर सकते है
रैम & स्टोरेज : बात करे इस मोबाइल फ़ोन के रैम & स्टोरेज की तो इसमें डाटा को स्टोर करने के लिए कंपनी के द्वारा रैम & स्टोरेज के मामले में दो अलग अलग वेरिएंट में इस मोबाइल को लाँच किया है जैसे 4gb +64gb और 6gb +128gb देखने को मिलते है
Poco c61 कैमरा : अगर हम इस मोबाइल में कैमरा की बात करे तो Poco कंपनी ने इस मोबाइल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 8 mp रियल कैमरा के साथ पेश किया है और सेल्फी के लिए 5mp का फ्रंट कैमरा का उपयोग किय है जिससे आप अछे अछे तस्वीर ले सकते है
Poco c61 price :
यदि आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो इस स्मार्ट फ़ोन को अभी के समय फ्लिप्कार्ट से खरीदते है तो आपको यह स्मार्ट फ़ोन मात्र 6999 के कम price पर मिल जायेगा