OnePlus Nord CE4 5G की कीमत और फीचर,जल्द हो होगा भारत में लाँच
OnePlus Nord CE4 5G: OnePlus की कंपनी जो की भारत में काफी जनि जाती है यह अपना एक नया मोबाइल लाँच करने वाली है जिसका नाम OnePlus Nord CE4 5G होगा | यह मोबाइल काफी फीचर और धाकड़ लुक के साथ भारतीय बाजार में लाँच किया जायेगा अगर आप इस स्मार्ट फ़ोन के बारे में अधिक जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े इस स्मार्ट फ़ोन के बारे में संभावित जानकारी दी गयी है
OnePlus Nord CE4 5G लाँच in india : OnePlus का यह OnePlus Nord CE4 5G स्मार्ट फ़ोन भारत में लाँच करने का ऐलान कर दिया है कंपनी का कहना है की OnePlus Nord CE4 5G को 1 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लाँच किया जा सकता है जो की OnePlus Nord CE3 को अपडेटेड वर्जन होगा |
OnePlus Nord CE4 5G: OnePlus Nord CE4 5G स्मार्ट फ़ोन लाँच होने से पहले हो कंपनी द्वारा इसके कुछ फीचर लिक हए है जो की निचे बताया गया है इस स्मार्ट फोन को दो कलर आप्शन के साथ लाँच किया जायेगा साथ ही एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा जो की पिक सैडो लेआउट के साथ आयेगा जो की काफी बेहतरीन पिक्चर क्लिक कर सकता है | इस फोन में 8 gb LPDDR4X रैम दिया गया है साथ ही 256gb UFS 3.1 स्टोरेज दिया जायेगा OnePlus का यह फ़ोन 1 TB SD कार्ड सपोर्ट के साथ लाँच किया जायेगा | Nord CE4 5G में 100w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और snapdragon 7 GEN का 3 चिपसेट दिया जा सकता है जो की OnePlus Nord CE3 के मुकाबले काफी तगड़ा होगा | OnePlus Nord CE4 5G स्मार्ट फ़ोन को एंड्राइड 14 पर आधारित OXYGEN OS UI पर कम करेगा
OnePlus Nord CE4 5G price : OnePlus कंपनी के इस OnePlus Nord CE4 5G स्मार्ट फोन को भारतीय बाजार में 30,000 रूपए के बेहतरीन price पर लाँच किया जा सकता है