YazdiRoadster इस Yazdi बाइक के शानदार लुक ने इसे खरीदने पर किया मजबूर,पूरी जानकारी
Yazdi Roadster price :भारतीय बाजार की यह शानदार बाइक भारत के युवाओ के लिए बहुत ही खाश बन चुकी है क्योकि इसका लुक काफी धाकड़ है साथ ही इस बाइक में मिलने वाले इंजन 334 cc के सेगमेट में आती है और यह बाइक भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट और 12 कलर आप्शन के साथ उपलब्ध है जो की लगभग 28 किलोमीटर तक माईलेज देती है अगर आप इस बाइक को लेने में इच्छुक है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो इस आर्टिकल में Yazdi Roadster की सारी जानकारी दी गयी है
Yazdi Roadster फीचर : बात करे Yazdi Roadster के फीचर की तो इसमें काफी सारे फीचर नये टेकनोलाजी के है जो अन्य बाइक से अलग है जैसे led टेल लाइट ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल ओडोमिटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,हेड लाइट,सिंगल टाइप सिट ,लो बैटरी इंडिकेटर ,स्टैंड इन्डीकेटर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम ,usb चार्जंर सपोर्ट ,आगे पीछे डिस्क ब्रेक भी दी जाती है और भी बहुत सारे डिजिटल कंट्रोल फीचर इस बाइक में दिए गये है
Yazdi Roadster ब्रेक & सस्पेंशन : इस बाइक के ब्रेक & सस्पेंशन को ध्यान में रखते हुए कंपनी में टेलिस्कोप फोर्क अकाल सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है पीछे की ओर ट्विन शोकर अब्जोर्बर गैस कनस्तर सस्पेंसन के साथ इसे जोड़ा गया है तथा दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की जबरदस्त सुबिधा दिया जाता है
Yazdi Roadster इंजन : बात करे इस Yazdi Roadster के इंजन की तो कंपनी के द्वारा इस बाइक के अन्दर काफी तगड़े सिंगल सिलंडर फॉर स्ट्रोक के इंजन का प्रयोग किया गया है जो की 334 cc है और यह 29ps के साथ 7300आरपीएम का पावर उत्पन्न करके देता है और इसका मैक्स टार्क 29.40 mn के साथ 6500 आरपीएम का मैक्स पावर उत्पन्न करता है और साथ ही 28 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता है
Yazdi Roadster on road price :इस शानदार बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक को भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट के साथ लाँच किया गया है और सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग है इस बाइक के शुरूआती वेरिएंट की कीमत 2,39,652 रूपए है और सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 2,46,765 रूपए है