AI फीचर के साथ आ रहा है oneplus का यह स्मार्टफ़ोन : पूरी जानकारी
तीन रियल कैमरा के साथ और सबसे बड़ी बात इस स्मार्ट फ़ोन का यह है की इस मोबाइल में AI फीचर भी उपलब्ध है ONE PLUS इस ब्रांड फ़ोन की कीमत भी कुछ ज्यादा नही होगी| AI फीचर के साथ जितने भी मोबाइल भारतीय बाजार में आये है वे सभी बाजार में काफी चर्चा में है उसी कारण से सभी कंपनी AI फीचर के साथ अपने मोबाइल को लाँच कर रही है ऐसे में ONE PLUS कैसे पीछे रह सकता है क्योकि ये तो बहुत जानी मानी कंपनी है आइये इस आर्टिकल में ONE PLUS के इस oneplus Ace 3v के बारे और जानते है|
oneplus Ace 3v 5g smartphone 2024 model :
oneplus Ace 3v के लाँच date के बारे में अभी तक कुछ घोषडा नही किया गया है| oneplus कंपनी के प्रेसिडेंट लुईस के द्वारा पुष्टि किया गया है की यह मोबाइल जल्द ही लाँच होगा इन्होने यह भी कहा है की यह स्मार्ट फ़ोन AI फीचर के साथ आएगा
oneplus Ace 3v डिस्प्ले & कैमरा :
डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्ट फ़ोन में 1.5K रिजालुसन वाला OLED डिस्प्ले मील सकता है और डिस्प्ले 120 HZ का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी |यह मोबाइल 16 gb तक ram के साथ और इस में इसमें सनेप्ड्रेगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा और फोटो के लिए 50 मेगापिक्साल का कैमरा इसी के साथ और दो कैमरा सेटअप मिल जाता है और सेल्ल्फी के लिए 16 मेगापिक्साल का कैमरा मिल जाता है
oneplus Ace 3v फीचर :
कुछ दिनों पहले इस मोबाइल को 3C और UFCS साईट देखा गया जिससे इस smartphone का खुलासा हुआ था बताया जा रहा है की फ़ोन का माडल PJF110 है और इस स्मार्ट फ़ोन में 80 w का फ़ास्ट charger के साथ आएगी इसी के साथ इस मोबाइल में oneplus की कंपनी ने 5500 mah की धाकड़ बैटरी का प्रयोग किया है