Apache RTR 160 :
भारत के युवाओ की रानी मानी जाने वाली यह बाइक जो की Apache RTR 160 है इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिल जाता है इस बाइक को स्पोर्ट बाइक के नजर से देखा जाता है और यह अपनी बाइक को हनेसा नए नए वर्जन में लाँच करता रहता है और अभी का यह वर्जन काफी स्पोर्ट बाइक के लुक के साथ आया है जो की भारतीय ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है
इसमें आपको दमदार फीचर के साथ एक बेहतरीन माइलेज भी मिल जाता है अगर आपको इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को आगे तक जरुर पढ़े |आइये इस बाइक के फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है
फीचर :
इस बाइक में सभी तरह के फीचर दिए गए है जो की एक राइडर को बाइक चलाते वकत चहिये जैसे HED हेड़लाइट ,और पीछे की और टेल लाइट, एंटी ब्रेक सिस्टम , डिजिटल इन्स्टूमेंट क्लास्टर और आपको बाइक की स्पीड, फ्यूल, ट्रिप को देखने के लिए आपको सभी प्रकार के डिजिटल मीटर मिल जाते है जिसमे आप बाइक की गियर भी देख सकते है
इंजन :
Apache RTR 160 आपको 159 cc का पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता है साथ की इसमें लगा 5 स्पीड गियर जो की एक अच्छा स्पीड के साथ चलने में मदद करता है और यह इंजन 8750 आरपीएम पर 16.04 ps की पावर के साथ 6750 आरपीएम पर 13.85 nm का टार्क जनरेट करता है साथ ही इसमें आपको इसमें आपको 61 किलामीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज भी मिल जाता है
ब्रेक :
Apache RTR 160 ने आपको डुअल ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जिससे की आप इसे आसानी से कही भी रोक सकते है
कीमत :
भारतीय बाजार में इसे पाच कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है जो की कुछ इस प्रकार से है GLASS BLACK ,GRAY ,PEARL WHITE,RACING RED ,METALLIC BLUE .भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.19 लाख रूपए है