Avon E –Scooter:
भारतीय बाजार में पेट्रोल के दाम के देखते हुए अभी के समय सभी लोगो का नजर इलेक्ट्रिक गाडियो पर ही जा रहा है क्योकि यह चलने में भी बहुत आरामदायक रहता है और इसे चलाने का कोई पैसा भी नहीं लगता और पेट्रोल का सारा खर्चा बच भी बाच जाता है इसी कारण से लोग इलेक्ट्रिक गाडियों को ज्यादा पसंद करते है इन्ही सभी बातो को देखते हुए Avon कंपनी जो की एक साइकिल बनाने वाली कंपनी है इसी कंपनी ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटी लाँच किया है जिसका नाम Avon E –Scooter है
जो की भारतीय बाजार में काफी चर्चे में है इसे एक बार चार्ज करने पर 90 किलोमीटर का एक शानदार रेंज देती है अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को आगे तक जरुर पढ़े इसमें इस स्कूटी के बारे में सारी जानकारी जैसे शानदार लुक ,पावरफुल मोटर ,रेंज ,दी गयी है
Avon E –Scooter के फीचर :
बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के फीचर की तो Avon कंपनी ने इस Avon E –Scooter में बेहतरीन और आधुनिक फीचर का इस्तेमाल किया गया है जैसे की लो बैटरी इंडिकेटर ,डिजिटल ट्रिप मीटर ,डिजिटल स्पीडो मीटर ,हैलोजन टेड लाइट ,डिजिटल इन्स्तुमेंट कंट्रोल ,जैसे और भी कई सरे फीचर दिए गए है
बैटरी & मोटर :
Avon E –Scooter में एक बहुत ही धाकड़ मोटर का प्रयोग किया गया है जो की 1000 वाट का है और इसी मोटर को चलने के लिए Avon कंपनी ने इसमें 48V 33AH की क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और पावरफुल बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 65 किलोमीटर का बेहतरीन रेंज देने में सक्षम है इसी पावरफुल मोटर और बैटरी के द्वारा यह स्कूटी 50 km की टॉप स्पीड देती है
Avon E –Scooter कीमत :
इस स्कूटी का price काफी कम होने के कारण इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है भारतीय बाजार के अन्दर इसका कीमत केवल 45 हजार रुपये ही है
Avon E –Scooter EMI प्लान;
अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस स्कूटी को emi पर भी ले सकते है इसको अगर आप emi पर लेते है तो आप 15,000 रूपए का डाउन पेमेंट करके आप भी इसे घर ले जा सकते है