BAJAJ CHETAK 2091:
BAJAJ ने फिर एक बार बहुत ही कम बजट में एक स्कूटर लाँच कर दिया है यह इस scooter को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है पसंद करने का कारण इसका जबरदस्त रेंज और इसमें इस्तेमाल किया गया फीचर है| क्योकि इसमें बहुत ही कम कीमत में बहुत सारे फीचर दिये गए है इस इलेक्ट्रिक scooter की सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक बने रहिये|
बैटरी और रेंज:
बजाज chetak इलेक्ट्रिक scooter में मिलने वाली बैटरी की बात की जाय तो इसमें कंपनी के द्वारा इसमें 3.88 किलोवाट की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की लिथियम आयन बैटरी है और यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 123 किलोमीटर का जबरदस्त रेंज प्रदान करती है वही इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है
डिज़ाइन:
बात करे इसके डिज़ाइन सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की कंपनी के द्वारा इसमें आपको 5 कलर आप्शन मिल जाते है जो की भारतीय बाजार में उपलब्ध है इसमें पिछले वेरिएंट से कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है इसमें कॉम्पेक्ट स्टील के बॉडी के साथ प्रिमियम फीचर जोड़ा गया है
BAJAJ CHETAK 2091 रेंज:
बजाज के इस इलेक्ट्रिक scooter को रेंज की कारण ही इसे पसंद किया जा रहा है क्योकि पेट्रोल का कीमत भी आप देख सकते है की आसमान छु रहा है और लोग सोच रहे की कम कीमत में वे ज्यादा दुरी तय कर सके और ये सारी सुविधाये बजाज कंपनी दे रही है जैसे की BAJAJ CHETAK 2091 में कंपनी ने 123 का जबरदस्त रेंज मिलाता है और साथ ही इसमें 70 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड भी मिलाता है|
BAJAJ CHETAK 2091 कीमत:
बात करे इसके कीमत की तो बजाज की तरफ से आने वाला यह पावरफुल scooter जिसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है भारतीय बाजार में इसका शुरूआती कीमत 95,000 रूपए है