बजाज ने भारतीय बाजार में अपना CNG बाइक लाँच कर दिया है यह पहली कंपनी ही जिसने पेट्रोल और CNG दोनों पर चलने वाली बाइक बनाया है जिसे भारत के लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है यह लुक के मामले में भी काफी तगड़ी है | इसे BAJAJ AUTO ने भारतीय बाजार में लाँच कर दिया है जिसे कंपनी ने बताया की यह भारत का पहला दुनिया का पहला CNG मोटरसाइकिल है
बजाज फ्रीडम 125 – स्पेसिफिकेशंस
बात करे इस बाइक की इंजन की तो इसमें फ्यूल इजेक्शन के साथ 125 cc सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह इंजन 9.4 bhp का पावर और 9.7 nm का पीक टार्क जनरेट करता है साथ ही इस बाइक को x स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है | इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशोक का इस्तेमाल किया गया है ब्रेकिंग सिस्टम भी बेहतर दिया गया है इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है
बजाज फ्रीडम 125 पेट्रोल से चलेगा या cng से !
बहुत सरे लोगो के द्वारा यह सवाल पूछा जा रहा है की यह बाइक पेट्रोल से चलेगा या cng से तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे की इस बाइक को पेट्रोल और CNG दोनों से ही चलाया जा सकेगा इसमें इसमें हैंडल में दाई ओर एक स्विच दिया गया है जिससे आप दोनो ईंधन में से किसी भी ईंधन पर बाइक को चला सकते है इसमें cng सिलेंडर को बाइक के सीट के निचे सेट किया गया है इसमें पेट्रोल टंकी की क्षमता 2 लीटर है और वही cng टंकी की क्षमता 2 किलोग्राम है आइये इसके माइलेज के बारे में जानते है\
बजाज फ्रीडम 125 – माइलेज
बजाज कंपनी का यह दावा है की बजाज फ्रीडम 125 को यदि फुल टंकी करके पेट्रोल पर चलाया जाय तो यह 117 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है वही अगर cng पर चलाया जाय तो 213 किलोमीटर तक चल सकती है यदि बाइक में पेट्रोल और cng दोनों फुल है तो यह बाइक 330 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है
वेरिएंट और कीमत
बजाज ने बजाज फ्रीडम 125 को तीन वेरिएंट में लाँच किया गया है इसमें पहला ड्रम वेरिएंट है जिसका कीमत एक्स शोरूम कीमत 95,000 रुपया है दूसरा मिडिल ड्रम LED वेरिएंट है जिसका एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख है जबकि तीसरा वेरिएंट जो की टॉप स्पेक डिस्क LED वेरिएंट है और इसका एक्स शोरूम 1.10 लाख रूपए है