Bajaj Pulsar 220 F review in hindi :
बजाज कंपनी को तो आप जानते ही होंगे की यह कंपनी बाइक बनाने के लिए भारतीय जनि जाती है और बजाज कंपनी अपने बाइक के नए नए वर्जन भारतीय बाजार में लाँच करती रहती है और इस बाइक को भी कंपनी ने नए अवतार में लाँच किया है पावर के मामले में भी यह बाइक काफी शानदार है इसमें 220cc का इंजन का इस्तेमाल किया गया है साथ ही यह बाइक 40 किलोमीटर का बेहतर माइलेज भी देती है
और इस नए बाइक में कंपनी ने नए नए टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया है अगर आप इस बाइक के बारे में और अधिक जानना चाहते है जैसे की इसका कीमत, इसमें इंजन का पॉवर, emi प्लान और कीमत तो आप इस आर्टिकल को आगे तक जरुर पढ़े |
Bajaj Pulsar 220 F इंजन पावर क्या है ?
इस बाइक में 220 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक , ट्विन स्पार्क bs6 कंप्लीमेंट, DTSIFI, 2 VALVE के आयल कुल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह इंजन 20,4ps की मैसिमम पावर 8500 आरपीएम पर जनरेट करता है और 18.55 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टार्क 7000 आरपीएम पर जनरेट करता है
Bajaj Pulsar 220 F कीमत और emi प्लान :
आइये सबसे पहले इसके price एक बारे में जानकारी प्राप्त करते है वैसे तो इसकी शुरूआती एक्स शो रूम कीमत 145000 रूपए है लेकिन सभी प्रकार के टेक्स और चार्ज के बाद इसकी on road कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1,63,936 रूपए हो जाता है वही बात करे इसके emi प्लान की तो आपको कम से कम 25 हजार का डाउन पेमेंट करना होगा और आप अपने नजदीकी शो रूम से emi की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है