BAJAJ PLASAR NS200 :
बजाज कंपनी को तो आप जानते ही होंगे की यह कंपनी गाड़ी बनाने के लिए जनि जाती है यह कंपनी हमेशा भारतीय बजार में अपने नए नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लाँच करती रहती है और आज हम इसी कंपनी के एक नए बाइक के बारे में बताने जा रहे है जो की बजाज कंपनी ने इसे नए वेरिएंट में लाँच किया है और इसका नाम Bajaj Pulsar NS200 है आज हम आपको इसी बाइक के बारे में विस्तार से बताने वाले है
Pulsar NS200 नए फीचर:
यदि हम बात करे इसके फीचर की तो कंपनी ने इस बाइक को बेहतर बनाने के लिए इसमें नए नए फीचर के साथ शानदार लुक भी दिया गया है इसमें कंपनी के तरफ से आपको डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जिसे तीन भागो में बाटा गया है | इसमें बैटरी और स्पीड जैसे और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसमें लेफ्ट साइड में न्यूट्रल लाइट और इंजन चेक, हेडलाइट दिया गया है इसमें बिच आरपीएम मीटर को एनॉलाँग रखा गया है जिससे आपको फ्यूल की जानकारी दी जाती है |
बाइक चालक को इसमें ये भी जानकारी मिलती है की वह किस गियर में बाइक को चला रहा है इसके साथ ही इसमें टाइम, स्पीड, किलोमीटर की जानकारी मिलती रहती है अगर आप बाइक को ज्यादा आरपीएम पर चला रहे है तो लिमिट की लाइट जल जाती है जिससे की आप बाइक का आरपीएम कम कर लेंगे ऐसे ही और भी शानदार फीचर इस बाइक में बजाज के द्वारा दिया गया है
Bajaj Pulsar NS200 पावरफुल इंजन
bajaj कंपनी ने Bajaj Pulsar NS200 में 199.5 cc के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की 24.5 ps और 18.74 nm टार्क जनरेट करने में यह इंजन सक्षम है साथ ही इसमें 6 स्पीड गियर दिए गए है जिससे की आप इसे अधिक तेजी से भगा सकेगे और साथ ही बात करे इसके माइलेज की तो bajaj की कम्पनी अधिकतम माइलेज के लिए ही जानी ही जाती है तो जाहिर सी बात है की इसका भी माइलेग कुछ ज्यादा ही होगा | इसमें आपको 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज मिल जाता है |
Bajaj Pulsar NS200 कीमत
बजाज ने Bajaj Pulsar NS200 की एक्स शोरूम कीमत 147347 रूपए तय किया गया है | हलाकि शहर, राज्य में टैक्स में बदलाव के कारण इसके on road कीमत में थोडा बहुत बदलाव हो सकता है