बजाज कंपनी बहुत ही जनी मानी कंपनी है जिसमे अभी तक बहुत सारी गाड़िया भारत में लाँच कर चुकी है और इस कंपनी के गाड़ी वास्तव में बेहतर होती है और इस कंपनी ने एक और बाइक लाँच किए है | जिसका नाम Bajaj Pulsar N250 है खास तौर पर बजाज कंपनी का पल्सर बाइक बहुत ही पसंद किया जाता है यही वजह है पल्सर को ही माडल में अपडेट कर रही है और यह Pulsar N250 के फीचर काफी चर्चे में है यदि आप भी Pulsar N250 बाइक का प्लान बना रहे है तो आप इस इसके फीचर डिज़ाइन और इंजन इत्यादि के पहले बेहतर तरीके से जानकारी प्राप्त कर लीजिये फिर आपको फैसला करने में आसानी होगी |
फीचर
बजाज के इस नए पल्सर N250 बाइक एक बहुत ही आकर्षक बाइक बन चूका है और इसमें बहुत सारे फीचर भी दिए गये है जैसे डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न नेविगेशन, कॉल और sms अलर्ट, साथ इसमें ट्रेकशन कंट्रोल और एबीएस के लिए तीन सेटिंग दिया गया है जो कुछ इस प्रकार से है रोड, रेन और ऑफ रोड | इसका फायदा यह है की यदि आप किसी ख़राब road पर चल रहे है तो आप एबीएस सेटिंग को ऑफ मोड़ में डाल सकते है इससे आपको ख़राब road में भी गाड़ी चलने में मदद मिलेगी |
इंजन
बजाज में इस पल्सर N250 में 249 cc का एक सिंगल सिलेंडर एयर और आयल कुल्ड इंजन का इस्तेमाल किए है जो की 8,750 आरपीएम पर 24.1 bhp की पावर के साथ 6,500 आरपीएम पर 21.5 nm का पीक टार्क पैदा करता है साथ ही इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो बाइक को तेज भागने में मदद करता है और अच्छा एक्सिलरेशन देता है
डिज़ाइन
आइये Pulsar N250 के डिज़ाइन के बारे में जानते है इसमें सामने एक वुल्फ हेड़लाइट का इस्तेमाल किए गया है जो की इस बाइक को बहुत ही आकर्षक बनता है साथ ही इसे तीन आकर्षक कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है और इसके लुक में काफी बदलाव किया गया है जो की बहुत ही शानदार लगता है जैसा की आप पिक्चर में देख सकते है
कीमत
भारतीय बाजार में बजाज पल्सर N250 की एक्स शोरूम कीमत 1.51 लाख रूपए है जो की एक बेहतर कीमत रखा गया है