जर्मनी के एक बहुत ही जानी मानी कंपनी BMW जो की टू व्हीलर और फोर व्हीलर व्हीकल मैनुफैक्चरिंग कंपनी है जो की भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाँच करने वाली है जिसका नाम BMW CE 04 है जो की 24 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में लाँच करेगी इसमें अन्य scooter से काफी ज्यादा फीचर मिलेगे जिससे यह scooter का कीमत अन्य स्कूटर से काफी अलग भी होगा यह देश का सबसे महंगा स्कूटर होगा | जानकारी के मुताबिक पता चला है की इसकी बुकिंग अब शुरू कर दी गयी है
BMW CE 04 फीचर्स
BMW का इस scooter में काफी नए और डिजिटल फीचर का इस्तेमाल किया गया है इसमें इंस्टूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच का बड़ा स्क्रीन दिया गया है साथ ही LED हेड़लाइट, डुअल चैनल एबीएस, किलेस एक्सेस, 3 राइड मोड, रिवर्स मोड़ जिससे की आप गाड़ी को पीछे भी आसानी कर सकेंगे | ब्रेकिंग एक लिए इसमें दोनों ही व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोकर्स और पीछे मोनो शोक यूनिट का इस्तेमाल किया गया है
BMW CE 04 बैटरी & रेंज
BMW के इस इलेक्ट्रिक scooter में 8.9kwh का बैटरी पैक मिलता है और इसे फ़ास्ट चार्जर से चार्ज होने में लगभग 1.50 घंटे का समय लगता है यदि आप एक बार चार्ज कर देते है तो 130 किलोमीटर की दुरी आराम से तय कर सकेंगे इसमें 15 KW की स्थायी चुम्बक लिक्विड कुल्ड सिंक्रोनस मोटर दिया गया है जिसके सहारे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकेण्ड में 0 से 50 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति सेकेण्ड है
BMW CE 04 डिज़ाइन
अभी तक तो यह इलेक्ट्रिक scooter को भारतीय बाजार में पेश तो नहीं किया गया है लेकिन इसका इमेज सामने आया है जैसा की इमेज में नजर आ रहा है की इसमें लम्बा व्हीलबेस और साथ ही इसमें चौड़ा प्रोफाइल नजर आ रहा है | इसके फ्रंट में बल्क भी नजर आ रहा है और इसकी लम्बाई काफी लम्बी नजर आ रही है| अभी तक इसका कई सरे कलर देखने को मिला है
कीमत और लाँच डेट
BMW ने बताया की इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को 24 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में लाँच किया जायेगा जिसका कीमत लगभग 9 से 11 लाख रूपए तक हो सकता है