hero electric eddy: हर रोज वाहनों के बढ़ते हुए वाहनों के डिमांड को देखते हुए hero ने अपना नया स्कूटी भारतीय बाजार में लाँच किया है यह hero का बहुत ही जबरदस्त स्कूटी साबित होने वाली है क्योकि इसका लुक और फीचर काफी आरामदायक है
इसमें आधुनिक फीचर का इस्तेमाल काफी एडवांस तरीके से किया गया है इस स्कूटी को बहुत ही कम कीमत के अन्दर बनाया गया है जिसे कोई भी खरीद सकता है साथ ही इसमें ज्यादा रेंज भी दिया गया है इलेक्ट्रिक स्कूटी को चलने के लिए किसी भी प्रकार की कोई ड्राइविंग लाईसेन्स की जरुरत नहीं होती इसी कारण से इसे लोग ज्यादा पसंद करते है आइये इस स्कूटी के फीचर के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करते है |
hero electric eddy फीचर :
बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की तो आपको इसमें लगभग वो सभी फीचर मिलते है जो की एक महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटी के अन्दर दिए जाते है जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमिटर, डिजिटल ट्रिप मीटर , डिजिटल टेकोमिटर, usb चार्जिंग पोर्ट ,LED तेल लाइट ,LED हेड़ लाइट ,रिवर्स मूड क्रूज कंट्रोल सिस्टम और घडी जैसे फीचर देखने को मिलते है
hero electric eddy स्पीड & रेंज :
हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के अन्दर आपको एक बेहतरीन स्पीड का इस्तेमाल किया गया है जो की 25 किलोमीटर प्रति घंटा है जो की बहुत ही बेहतरीन इसपर दुर्घटना होने के चान्स बहुत ही कम है हलाकि ज्यादातर दुर्घटना गाड़ी को तेज चलने से ही होता है बात करे इसके रेंज की तो अगर इसे आप फुल चार्ज करते है तो आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटी 85 किलोमीटर तक का सफ़र आराम से तय कर सकती है
hero electric eddy कीमत :
बात करे इस हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटी के कीमत की तो कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार इस स्कूटी की भारतीय बाजार के अन्दर शुरूआती कीमत 72,000 रखा गया है और इसमें आपके लिए कलर वेरिएंट भी उपलब्ध है