Hero hunk 160r
Hero hunk 160r बहुत ही बेहतरीन बाइको में से एक है कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज कुछ अधिक ही है और अभी भी इस बाइक को लेकर कई सारे सवाल किये जा रहे है | जैसे की यह कितने किलोमीटर का माइलेज देती है और इसका टॉप स्पीड कितना है? अगर आप भी यह बाइक खरीदना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़े क्योकि इस आर्टिकल में हम इन्ही सब बातो को जबाव लेकर आये है जो की इस आर्टिकल के माध्यम से आप को बताया जायेगा |
Hero hunk 160r इंजन
हीरो के इस बाइक में यदि हम इंजन क्षमता की बात करे तो इसमें तो इसने एक पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 50 आरपीएम पर 10.55bhp की पावर और 6500आरपीएम पर 12.6nm का टार्क जनरेट करने वाला यह इंजन 160 cc का है जो की एक बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर सकता है और हीरो ने इस बाइक में 5 गियर का इस्तेमाल किया है
Hero Hunk 160r माइलेज
बात करे Hero Hunk 160r के माइलेज की तो hero कंपनी अपने बाइक में माइलेज हमेशा से ही काफी बढ़िया देती है और इसी कारण से यह बाइक देश में सबसे ज्यादा बेचीं जाती है आपको बता दे की यह बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है | और साथ ही इसमें आपको 12.4 लीटर क्षमता वाला एक फ्यूल टैंक मिल जाता है |
Hero hunk 160r कीमत
आइये हीरो के इस Hero hunk 160r के कीमत के बारे में जानते है कीमत के मामले में यह बाइक काफी बेहतर है हीरो कंपनी ने इस बाइक को कई अलग अलग वेरिएंट में लाँच किया गया है इसका एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 72000 रूपए है