Hero भारत की ही टू व्हीलर गाड़ी बनाने वाली कंपनी है यह कम्पनी भारत में व्हीकल बनाने एक ऐसी कंपनी है जो की जिसका नाम भारत में सबसे ऊपर है और कंपनी ने बहुत अपने बहुत सारे व्हीकल भारतीय बाजार में बेचे है जो की बहुत ही यूनिक रहे है भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते हुए डिमांड को देखते हुए भारत के इस कंपनी ने भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश कर दिया है जिसका नाम Hero Optima cx 5.0 है | आइये इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है
फीचर :
इसमें बेहतर से बेहतर फीचर का इस्तेमाल किया गया है जो की इस Hero Optima cx 5.0 स्कूटर को बेहतर बनता है इसमें आपको डिजिटल इस्टूमेंट क्लस्टर दिया गया है इसके अलावा आपको इसमें डुअल बैटरी भी देखने को मिल जाता है | लाइटिंग के मामले में आपको इसमें सभी LED लाइट जैसे और भी कई सारे फीचर का इस्तेमाल किया गया है
बैटरी और रेंज :
Hero Optima cx 5.0 स्कूटर को भारत में एक बेहतर परफॉरमेंस के साथ पेश किया गया | इसमें 3 kwh का एक लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसी बैटरी के सहारे यह स्कूटर एक बेहतर रेंज दे पाती है इसे फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है बात करे इसके रेंज की तो इसे इलेक्ट्रिक scooter में दो बैटरी आप्शन प्रदान किये गए है सिंगल बैटरी में यह 85 km की दुरी को तय करने में सक्षम है और डुअल बैटरी आप्शन के साथ यह 135 किलोमीटर की दुरी आराम से तय कर सकता है वही इसमें 55 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाता है
कीमत
Hero कंपनी अपना स्कूटर भारत के अन्दर बहुत ही किफायती कीमत पे लाँच करता है Hero Optima cx 5.0 स्कूटर का भारतीय बजार में शुरूआती एक्स शो रूम कीमत 85,000 रूपए है और बात करे इसके टॉप वेरिएंट की कीमत की तो लगभग 95,000 हजार रूपए है अगर आपके पास पुरे पैसे नहीं है तो आप इसे 5000 का डाउन पेमेंट करके घर ला सकते है