Hero xoom 2024 :
भारत में स्कूटर ही अधिकतर खरीदे जाने के बहुत सारे कारण है | इसे चलाना बहुत ही आसन है और आगे खाली जगह होने के कारण आप कोई भी सामान आराम से इसमें रखकर ला सकते है इन्ही सभी कारणों से स्कूटी को ज्यादातर पसंद किया जाता है और हीरो कंपनी भी Hero xoom स्कूटर भारतीय बाजार में बीते हुए 30 जनवरी को लाँच कर चुकी है
अडवांस फीचर :
कंपनी की तरफ से आने वाला यह Hero xoom काफी तगड़े फीचर के साथ आएगा इसमें आपको कई तरह के फीचर मिलते है जैसे की आप इसके सिट को रिमोट के द्वारा खोल सकते है और यह फीचर बहुत ही कम स्कूटर में दिया गया है
ब्रेक:
इसमें आपको दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है जो की अचानक गाड़ी को रोकने में मदद करता है
लुक और डिजाइन:
इसमें बेहतरीन फीचर के साथ लुक भी दिया गया है हीरो कंपनी ने इसके लुक पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया है इसे कुल तीन वेरिएंट और 5 कलर आप्शन के साथ लाँच किया गया है इसके फ्रंट के लुक को काफी बेहतर बनाया गया है और इसमें आपको LED हेड़लाइट के साथ कार्ररिंग लाइट देखने को मिल जाते है जैसे की कार के अन्दर देखने को मिलता है साथ ही और भी काफी सारे फीचर दिए गए है
इंजन:
हीरो के इस Hero xoom स्कूटर में आपको 110.cc का एयर कुल्ड,सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7,250 आरपीएम पर 8.05 bhp की पावर के साथ 5,750 आरपीएम पर 8.7nm का पार्क उत्तपन्न करता है
कीमत:
हीरो कंपनी की तरफ से लाँच किये गए Hero xoom की शुरूआती कीमत 68,599 रूपए रखा गया है